Asian Games IND vs NEP: गायकवाड़ की कप्तानी के आगे पस्त हुए नेपाली सूरमा, भारत ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की

India vs Nepal score, Asian Games 2023 cricket quarterfinal: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकट पर 202 रन बनाए। इसमें यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 100 रनों का योगदान दिया। जवाब में नेपाल की टीम केवल 179 रन ही बना सकी।

Ind vs Nepal

भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया

India vs Nepal score, Asian Games 2023 cricket quarterfinal: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें, मैच जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बना डाले, जिसके जवाब में नेपाल की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और केवल 179 रन ही बना सकी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकट पर 202 रन बनाए। इसमें यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 100 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 37 तो कप्तान ऋतुराज और शिवम दुबे ने 25-25 रन बनाकर नेपाल के सामने बड़ा लक्ष्य रखा।

बिश्नोई और आवेश खान ने किया पस्त

बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम रवि बिश्नोई और आवेश खान की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से पस्त दिखाई दी। दोनों ने भारत के लिए तीन-तीन विकट लिए, वहीं अर्शदीप को दो और आर साई किशोर ने एक विकेट झटका। इसके चलते नेपाल की टीम नौ विकेट खोकर 197 रन पर ही ढेर हो गई। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा 32 रन दीपेंद्र सिंह ने बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited