IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में कौन खेलेगा, कौन नहीं, रोहित शर्मा ने साफ की तस्वीर

हैदराबाद में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, कौन से खिलाड़ी रह सकते हैं बाहर, इन सभी चीजों पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 के सभी संकेत दे दिए हैं।

ind vs nz 1st odi playing 11 rohit sharma reveals ishan kishan to play

भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे में कौन भारतीय खेलेंगे? (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच
  • भारतीय टीम में कौन खेलेगा, कौन नहीं
  • कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 पर स्थिति साफ की

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में बुधवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के संयोजन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने और रजत पाटीदार के टीम में शामिल होने के बाद ईशान किशन की एंट्री को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। मंंगलवार को सीरीज की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन सभी सवालों के कुछ जवाब दे दिए हैं और स्थिति को साफ किया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने यह पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा।’’

IND vs NZ 1st ODI schedule, timing, live streaming, squads: भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे के बारे में सब कुछ यहां क्लिक करके जानिए

मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी। इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है।

रोहित ने कहा कि शारदुल ठाकुर को इस मुद्दे का हल निकालने के लिए टीम में वापस लाया गया है लेकिन यह उन क्षेत्रों में शामिल हैं जिस पर विश्व कप से पहले टीम को काम करना होगा।

सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता।’’ रोहित ने कहा, ‘‘आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं। नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है, कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके। इसलिए हमने शारदुल को टीम में शामिल किया। वह हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे भारत में (विश्व कप के दौरान) खेलेंगे। हमें हर चीज का आकलन करने की जरूरत है। क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं - अक्षर, वैशी (वाशिंगटन सुंदर), शाहबाज और जड्डू (रविंद्र जडेजा)।’’

भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें गहराई दे सकते हैं जिसकी हम तलाश कर रहे हैं, लेकिन दो स्तरीय कलाई के स्पिनरों को नहीं भूलना चाहिए।’’ रोहित ने अपने घरेलू मैदान में सिराज के पहले वनडे से पूर्व इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। कप्तान ने कहा कि सिराज ने पिछले दो वर्षों में सभी प्रारूपों में काफी सुधार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उसने पिछले दो वर्षों में अपनी लाइन और लेंथ में बहुत सुधार किया है। अब हमें उसकी आउटस्विंग देखने को मिल रही है। वह अपनी स्विंग के लिए नहीं जाना जाता था लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया। वह अगर नई गेंद से लगातार ऐसा कर सकता है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘वह अब अपनी गेंदबाजी को बहुत बेहतर समझता है जो मेरे विचार में एक बड़ी बात है। वह यह भी जानता है कि टीम उससे क्या चाहती है। कुल मिलाकर वह हमारे लिए बहुत अच्छा गेंदबाज बन गया है। हमें उसे प्रबंधित करने और विश्व कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए तरोताजा रखने की जरूरत है।’’

रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार मौका और बेहतरीन विरोधी टीम है। हम एक टीम के रूप में जो हासिल कर सकते हैं उसे हासिल करने के लिए खुद को चुनौती दे सकते हैं। वे पाकिस्तान में एक अच्छी श्रृंखला खेलकर आ रहे हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited