IND vs NZ 1st ODI Highlights: छा गए गिल और सिराज! शार्दुल ने मोड़ा रोमांचक मैच का रुख, इंडिया ने 12 रन से हासिल की जीत
IND vs NZ 1st ODI Highlights: छा गए गिल और सिराज! शार्दुल ने मोड़ा रोमांचक मैच का रुख, इंडिया ने 12 रन से हासिल की जीत
IND vs NZ 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने बुधवार (18 जनवरी, 2023) को न्यूजीलैंड को पहले वनडे में रोमांचक मोड़ पर हरा दिया। भारत के शुभमन गिल की विस्फोटक बैटिंग और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के बलबूते टीम ने मैच में मजबूत स्थिति बनाई, मगर कीवी टीम के माइकल ब्रेसवेल जब संकटमोचक बने तो शार्दुल ठाकुर ने अंदर में बाजीगर बन मैच का रुख ही मोड़ दिया। भारत ने इस मैच को 12 रनों से अपने नाम किया। दरअसल, टीम इंडिया ने हैदराबाद (तेलंगाना) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें सिर्फ गिल ही कीवी बॉलर्स के सामने टिक सके, जबकि बाकी दिग्गज बैट्समैन (रोहित, विराट और सूर्या आदि) कुछ-कुछ रन बनाकर पवेलियन चलते बने। गिल ने 149 बॉल्स पर 208 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 19 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। यंग ओपनर शुभमन गिल के बलबूते टीम इंडिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 50 ओवर्स में 349 रन बनाए, जबकि जवाबी पारी में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर्स में 337 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में भारतीय टीम ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
IND vs NZ 1st ODI Live Score Streaming: Watch Here | IND vs NZ 1st ODI Live Scorecard
IND vs NZ 1st ODI Live Score: जीत के बाद किसे क्या मिला?
भारत और न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कीवी टीम के माइकल ब्रेसवेल को स्ट्रॉन्गेस्ट परफॉर्मर ऑफ दि मैच और गेम चेंजर ऑफ दि मैच के खिताब से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि भारत के मोहम्मद सिराज को पावर प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया और टीम इंडिया के शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ दि मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत की ओर से किसकी बॉलिंग रही 'कातिलाना'?
भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने 10 ओवरमें 46 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या की झोली में आया। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर एक भी विकेट लेने में कामयाब न हो सके।IND vs NZ 1st ODI Live Score: कीवी टीम को नौवां झटका
49वें ओवर की तीसरी बॉल (हार्दिक पंड्या की) पर एल.फर्गसन अपना कैच शुभमन गिल को दे बैठे और पवेलियन लौटे। वह सात बॉल का सामना कर सिर्फ आठ रन बना पाए थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 330/9 (49 Over)IND vs NZ 1st ODI Live Score: 'संकट मोचक' बनेंगे माइकल ब्रेसवेल?
IND vs NZ 1st ODI Live Score: ब्रेसवेल-सैंटनर की जोड़ी धीरे-धीरे निकाल रही रन, जीत को अब चाहिए इतने रन
न्यूजीलैंड की टीम के छह विकेट गिरने के बाद माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर ने मोर्चा संभाला। वे पिच पर थोड़ा टिकने वाले मूड में नजर आए और धीरे-धीरे रन निकालने लगे। 36.3 ओवर्स तक ब्रेसवेल ने 56 रन और सैंटनर ने 27 रन बना लिए थे। ऐसे में टीम को फिलहाल जीत के लिए 81 बॉल्स पर 147 रन चाहिए।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 211/6 (37.2 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: गिल के लिए लगा बधाइयों का तांता, लोग बोले- ये तो अभी भी दहाड़ रहे
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार (18 जनवरी, 2023) को अपने क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। वह पूरी पारी के दौरान पहाड़ की तरह क्रीज पर डटे रहे...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 130/5 (28 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: कैसे गिरे कीवी टीम के चार विकेट?
कीवी टीम का तीसरा विकेट 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर (एच निकोल्स - 18 रन) और चौथा विकेट (डी मिशेल - नौ रन) 18वें ओवर की चौथी गेंद पर गया। कीवी टीम के इससे पहले दो विकेट क्रमशः छठे ओवर की चौथी बॉल (डी कॉनवे) और 13वें ओवर की पांचवीं गेंद (एफ ऐलन) पर गए।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 96/4 (19.2 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गया
फिन ऐलन के रूप में न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका लगा। 13वें ओवर की पांचवीं बॉल (शार्दुल ठाकुर की) पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 39 गेंदों पर टीम के लिए 40 रन जोड़े और इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 70/2 (13 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: सिराज ने कीवी टीम को दिया पहला झटका
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने कीवी टीम को छठे ओवर की चौथी बॉल तब पहला झटका दे दिया, जब उन्होंने डेवन कॉनवे का विकेट लिया। उनकी बॉल पर कुलदीप यादव ने कॉनवे का कैच लिया था, जो कि 16 बॉल पर 10 रन बना पाए थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 28/1 (6.4 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: गिल से पहले किसने-किसने जड़ी है डबल सेंचुरी?
शुभमन गिल भारत की ओर से डबल सेंचुरी जड़ने वाले पांचवें प्लेयर हैं। उनसे पहले यह कमाल सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन कर चुके हैं।IND vs NZ 1st ODI Live Score: NZ 19/0 (3.1 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: दोहरे शतक के बाद यूं दहाड़े गिल
IND vs NZ 1st ODI Live Score: इंडिया को छठा झटका, सुंदर आउट
टीम इंडिया को वॉशिंगटन सुंदर के रूप में छठा झटका लगा। वह 44वें ओवर की छठी बॉल (हेनरी शिपले की) पर आउट हुए। वह 14 गेंदों का सामना कर सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 297/6 (45.5 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: कीवी टीम के खिलाफ जम गए गिल! 150 के पार बना दिए रन
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल कीवी टीम के खिलाफ फिलहाल मैदान में जमे नजर आ रहे हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 122 बॉल पर 154 रन बनाए और पहली बार खुद का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 286/5 (44 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत को पांचवां झटका, पंड्या भी आउट
भारतीय टीम को पांचवां झटका तब लगा, जब ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आउट हो गए। डारिल मिशेल की बॉल (39वें ओवर की चौथी बॉल पर) पर वह 38 बॉल खेल कर 28 रन पर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान तीन चौके जड़े थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 251/5 (40 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: गिल ने जड़ा लगातार दूसरा वनडे शतक, विराट को पीछे छोड़ बने भारत के सबसे तेज एक हजारी
भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जा रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंद में शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले तिरुवनंतपुरम...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 213/4 (34.4 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: रोहित घरेलू सरजमीं पर भी सिक्सर किंग, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को छक्के जड़ने में महारत हासिल है और फैन्स भी उनकी इस काबीलियत के कायल हैं। वो किसी भी मैच या फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मौके नहीं गंवाते हैं। ऐसा करके वो वनडे और टी20 फॉर्मेट में छक्के जड़ने के अधिकांश भारतीय और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते जा...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 203/4 (33 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: गिल बने स्टार! लगातार जड़ा दूसरा वनडे शतक
IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 196/4 (32 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: आउट होने के बाद ऐसा था सूर्या का फेस एक्सप्रेशन
IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 192/4 (31.4 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: सूर्या भी न चमक सके
टीम इंडिया के स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कुछ खास कमाल न दिखा सके। वह 26 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 31 रन बना पाए और इस दौरान उन्होंने चार चौके जड़े। 28वें ओवर की तीसरी बॉल पर जब टीम का स्कोर 175 था, तब वह अपना विकेट गंवा बैठे। डारिल मिशेल की बॉल पर मिशेल सैंटनर ने उनका कैच लिया।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 183/4 (29.2 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: समझिए, कैसा है पिच-मौसम का हाल?
टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे। पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज...पढ़ें पूरी खबर।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 175/3 (28.2 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: शाबाश गिल! पूरा किया पचासा
टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल ने इस मैच में भी अपने आप को साबित कर दिया। उन्होंने 52 गेदों पर फिफ्टी जड़ी। वह उस दौरान 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 110/3 (19.5 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live Score: ईशान किशन भी लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन 14 बॉल का सामना कर पांच रन बना पाए और आउट हो गए। 19वें ओवर की चौथी गेंद (लॉकी फर्गसन की) पर टॉम लैथम ने उनका कैच लपका।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 128/3 (21.4 Over)
IND vs NZ 1st ODI Live: अय्यर कमर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल के समय में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहे अय्यर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे जहां उनकी चोट का आकलन और प्रबंधन होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’ घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले रजत पाटीदार को अय्यर के विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।IND vs NZ 1st ODI Live: बहुत खूब शुभमन गिल!!!
IND vs NZ 1st ODI Live: कीवी टीम में नहीं ये चेहरे, फिर भी काफी मजबूत
न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे सितारे नहीं है लेकिन इसके बावजूद टीम काफी मजबूत है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर बुलंद हौसलों के साथ आई है।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 110/3 (19.4 Over)IND vs NZ 1st ODI Live: अक्षर पटेल को भी ब्रेक
राहुल के अलावा अक्षर पटेल को भी ब्रेक दिया गया है। टीम प्रबंधन ने वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। अभी तक भारत ने अंगुली या कलाई के एक स्पिनर को तरजीह दी है यानी कुलदीप यादव को चुना है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावित भी किया। सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 95/2 (17 Over)IND vs NZ 1st ODI Live: विराट भी आउट, बना पाए सिर्फ आठ रन
भारतीय टीम और फैंस को जिन क्रिकेट के किंग कोहली से इस मुकाबले में चलने की बड़ी उम्मीद थी, वह सस्ते में निपट गए। मिशेल सैंटनर की बॉल पर वह क्लीन बोल्ड हो गए और 10 बॉल का सामना कर सिर्फ आठ रन ही टीम के लिए जुटा पाए। उन्होंने 80 के स्ट्राइक के साथ बैटिंग की और इस दौरान उन्होंने एक चौका भी जड़ा था। 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर जब टीम का स्कोर 88 था, वह तब आउट हुए।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 90/2 (15.5 Over)IND vs NZ 1st ODI Live: इंडिया को पहला झटका! रोहित शर्मा आउट
टीम इंडिया को पहला झटका तब लगा जब कैप्टन रोहित शर्मा 38 गेंदों का सामना करने के बाद 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान दो छक्के और चार चौके जड़े। इस मैच में 89.47 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले रोहित 12वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए और उनका कैच ब्लेयर टिकनेर की गेंद पर डारिल मिशेल ने लिया। IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 88/1 (15 Over)IND vs NZ 1st ODI Live: रोहित-गिल ने 50 के पार पहुंचाया टीम का स्कोर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम का स्कोर सफलता के साथ 50 के पार पहुंचा। 52 बॉल्स खेलकर दोनों ने इस पार्टनशिप में टीम को इस स्थिति में पहुंचाया और तब शर्मा के खाते में 26 रन और गिल के अकाउंट में 21 रन थे, जबकि तब तक चार रन अतिरिक्त हासिल हुए थे।IND vs NZ 1st ODI Live Score: India 52/0 (10.1 Over)IND vs NZ 1st ODI Live:...जब मैदान में हुआ राष्ट्रगान तो यूं नजर आई पूरी टीम
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited