IND vs NZ 1st ODI: जानिए भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
आज जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी तो सबकी नजरें हैदराबाद की पिच और वहां के मौसम पर भी टिकी रहेंगी। तो आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे की पिच और मौसम की रिपोर्ट
- भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आज आगाज
- पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा
- कैसी होगी हैदराबाद की पिच और मौसम का हाल
टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे। पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने के बाद अब न्यूजीलैंड पर नजरें टिकाई हैं और इसकी शुरुआत आज से होगी।
IND vs NZ 1st ODI Live Score Streaming: Watch Here
संबंधित खबरें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं। साल 1975 से लेकर नवंबर 2022 तक खेले अंतिम मैच तक दोनों के आंकड़े कुछ इस तरह रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 वनडे मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 50 वनडे मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए अब देखते हैं कि आज से ये आंकड़े कितना बदलते हैं और ये काफी हद तक हैदराबाद की पिच भी तय करने वाली है।
कैसी होगी हैदराबाद की पिच? (IND vs NZ 1st ODI Pitch Report )अब तक हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत को तीन मैचों में हार मिली, जबकि तीन मैचों में उसे जीत मिली। दिलचस्प बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर ये पहला मुकाबला होगा। यहां अंतिम मुकाबला 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा है और बल्लेबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आखिरी बार यहां खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे और वो इस समय टीम का हिस्सा भी हैं।
पहले वनडे मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या संकेत दिए हैं, जानने के लिए क्लिक करें
आज कैसा होगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Forecast Today, 18th January 2023)हैदराबाद में आज होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच में फैंस व खिलाड़ियों की नजरें मौसम पर भी रहेंगी। खुशी की बात ये है कि बुधवार को यहां बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। अनुमान यही है कि दिन भर अच्छी धूप खिली रहेगी। तापमान की चर्चा करें तो आज हैदराबाद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने की उम्मीद जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
IPL 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited