IND vs NZ 1st ODI: जानिए भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आज जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी तो सबकी नजरें हैदराबाद की पिच और वहां के मौसम पर भी टिकी रहेंगी। तो आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे की पिच और मौसम की रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आज आगाज
  • पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा
  • कैसी होगी हैदराबाद की पिच और मौसम का हाल

टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेंगे। पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने के बाद अब न्यूजीलैंड पर नजरें टिकाई हैं और इसकी शुरुआत आज से होगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं। साल 1975 से लेकर नवंबर 2022 तक खेले अंतिम मैच तक दोनों के आंकड़े कुछ इस तरह रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 वनडे मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 50 वनडे मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए अब देखते हैं कि आज से ये आंकड़े कितना बदलते हैं और ये काफी हद तक हैदराबाद की पिच भी तय करने वाली है।

End Of Feed