IND vs NZ 1st T-20 Highlights: भारत के काम न आया सुंदर का 'अतिसुंदर' प्रदर्शन, पहला टी-20 मैच 21 रन से गंवाया
IND vs NZ 1st T20 Streaming: Watch Here | IND vs NZ 1st T20 Full Scorecard
जीत के बाद किसे क्या मिला?
ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ दि मैच - मिशेल सैंटनर, गेम चेंजर ऑफ दि मैच - डेवन कॉनवे, पावर प्लेयर ऑफ दि मैच - वॉशिंगटन सुंदर और प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड डेरिल मिशेल को दिया गया।टीम इंडिया का रहा आज हार्डलक, 21 रन से गंवाया मुकाबला
IND vs NZ 1st T-20 Live: बॉलिंग से बैटिंग तक सुंदर रहे 'अतिसुंदर', फंसे मैच के बीच जड़ा पचासा
IND vs NZ 1st T-20 Live: और यूं चला गया आठवां विकेट
टीम इंडिया को कुलदीप यादव के रूप में आठवां झटका लगा। वह 18वें ओवर की पहली बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर डेवन कॉनवे ने उनका कैच लिया। वह एक बॉल का सामना कर पाए थे, पर एक भी रन न बना सके और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 127/8 (17.1 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम इंडिया को सातवां झटका, मावी आउट
17वें ओवर की पहली बॉल पर टीम इंडिया के शिवम मावी आउट हुए। वह रन आउट हुए और यह काम कीवी कप्तान मिशेल सैंटनर ने किया। वह तीन बॉल पर सिर्फ दो रन ही बना पाए थे।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 119/7 (16.4 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: हुड्डा भी हो गए आउट, गया छठा विकेट
टीम इंडिया को छठा झटका दीपक हुड्डा के रूप में 16वें ओवर की चौथी बॉल पर लगा। वह मिशेल सैंटनर की बॉल पर डेवन कॉनवे को अपना कैच दे बैठे और 10 बॉल पर सिर्फ 10 रन ही टीम के लिए जुटा पाए।IND vs NZ 1st T-20 Live: कीवियों ने छोड़े ये दो अहम कैच
कीवी टीम से मैच के दौरान दो अहम कैच छूटे। पहला वॉशिंगटन सुंदर का। कॉनवे और सोढ़ी उनका कैच लेने के चक्कर में आपस में टकरा गए थे, लिहाजा वह कैच छूटा, जबकि बाद में दीपक हुड्डा का कैच चैपमैन ने गंवाया।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 111/6 (15.4 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: पांचवां विकेट भी गया, कप्तान हार्दिक आउट
माइकल ब्रेसवेल ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पंड्या का विकेट चटकाया। दरअसल, पंड्या का कैच उन्होंने खुद ही लपका। भारतीय कैप्टन सिर्फ 21 रन बनाकर इसके बाद पवेलियन चलते बने।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 96/5 (13.4 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: सूर्या भी आउट, 50 से भी चूके
टीम इंडिया को सूर्य कुमार यादव के रूप में बड़ा झटका तब लगा जब वह 12 वें ओवर की चौथी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। ईश सोढ़ी की गेंद पर उन्होंने फिन ऐलन को अपना कैच दे दिया था। वह इस मैच में अपने पचासे से सिर्फ तीन रन से चूक गए। 34 बॉल पर उन्होंने टीम के लिए 47 रन जोड़े।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 83/4 (11.4 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: इन दो बल्लेबाजों ने 50 रनों के लिए की बढ़िया साझेदारी
IND vs NZ 1st T-20 Live: यही वजह है...सूर्या को क्यों कहा जाता है 'स्काई'
IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम इंडिया के किस बॉलर के हाथ लगे कितने विकेट?
हार्दिक पंड्या 3-0-33-0अर्शदीप सिंह 4-0-51-1
वाशिंगटन सुंदर 4-0-22-2
दीपक हुड्डा 2-0-14-0
उमरान मलिक 1-0-16-0
कुलदीप यादव 4-0-20-1
शिवम मावी 2-0-19-1
IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 52/3 (8 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: इसलिए कहा जाता है क्रिकेट को 'जेंटलमेन्स गेम', मुकाबले से पहले यूं साथ मुस्कुराते दिखे थे दोनों कप्तान
IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम को लगा तीसरा झटका, गिल गंवा बैठे आसान सा कैच
वनडे फॉर्मैट में अपने बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका तब लगा जब वह मिशेल सैंटनर की बॉल पर फिन ऐलन को अपना आसान सा कैच गंवा बैठे थे। वह छह बॉल का सामना करते हुए सिर्फ सात रन बना पाए थे, जिसमें उनका एक चौका भी शामिल था।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 37/3 (6.4 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: जब मैच का लुत्फ लेते यूं देखे गए माही और साक्षी
IND vs NZ 1st T-20 Live: राहुल त्रिपाठी के नाते लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम को दूसरा झटका तब लगा जब राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जैकब डफी की बॉल पर डेवन कॉनवे ने उनका कैच लिया। कॉनवे ने छह बॉल का सामना किया था और वह तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 21/3 (4.1 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम इंडिया को जब लगा पहला झटका
टीम इंडिया को ईळान किशन के रूप में पहला झटका लगा। वह दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम का स्कोर तब 10 था। माइकल ब्रेसवेल ने उनका विकेट झटका था और वह पांच बॉल्स का सामना कर सिर्फ चार रन बना पाए, जिसमें एक चौका शामिल था।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 20/3 (3.5 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: 22 रन दे सुंदर ने लिए दो विकेट्स
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को रांची में बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 176 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 30 गेंद में नाबाद 59 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 35 गेंद में 52 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: India 11/1 (2.3 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: भारत के सामने 200 रन का स्कोर भी न खड़ा कर सकी कीवी टीम
IND vs NZ 1st T-20 Live: और देखते ही देखते यूं ढेर हुए कीवी टीम के विकेट्स
IND vs NZ 1st T-20 Live: देखें, ब्रेसवेल को कैसे किया ईशान किशन ने रन आउट
IND vs NZ 1st T-20 Live: शतकवीर ब्रेसवेल भी आउट, आधी टीम हुई ढेर
न्यूजीलैंड के शतकवीर बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को ईशान किशन ने रन आउट किया और इस तरह टीम का पांचवां विकेट गिर गया। वह दो बॉल पर एक रन बनाकर आउट हुए।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 149/6 (19 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: कीवी टीम को चौथा झटका
न्यूजीलैंड की टीम को डेविन कॉनवे के रूप में चौथा झटका 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर लगा, जब उन्हें 52 रन पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया। दीपक हुड्डा ने उनका कैच लिया था। 35 बॉल्स का सामना कर वह इतने रन बना पाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 147/5 (18.3 Over)IND vs NZ 1st T-20 Live: कॉनवे का पचासा पूरा...
न्यूजीलैंड टीम का ओपनिंग ऑर्डर भले ही भारतीय बॉलर्स के आगे कुछ खास कमाल न दिखा पाया हो, मगर डीपी कॉनवे न केवल मैदान में टिके बल्कि उन्होंने अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 31 बॉल्स पर 50 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा था।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 133/3 (16.5 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: कुलदीप की झोली में यूं आया पहला विकेट
IND vs NZ 1st T-20 Live: पत्नी साक्षी के साथ मैच देखने पहुंचे माही
IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 115/3 (14.2 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: कीवी टीम का गया तीसरा विकेट, कुलदीप बने विकेट टेकर
टीम इंडिया में कानपुर के कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। फिलिप्स का कैच सूर्य कुमार यादव ने लपका था, जो कि 22 बॉल का सामना कर सिर्फ 17 रन टीम के लिए जुटा पाए थे और उन्होंने इस दौरान 77.27 के स्ट्राइक रेट से खेला और सिर्फ एक चौका जड़ पाए थे।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 108/3 (13.3 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: टॉस से पहले कैसे हुआ था टीम इंडिया में मंथन? देखें
IND vs NZ 1st T-20 Live: सुंदर ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट
न्यूजीलैंड टीम को मार्क चैपमैन के रूप में दूसरा झटका वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। उन्होंने अपनी ही बॉल पर उनका कमाल का कैच लपका। रोचक बात है कि वह चार गेंदों का सामना करने के बाद एक रन भी नहीं बना पाए थे और आउट हो गए। चैपमैन पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हुए, जबकि इसी ओवर की दूसरी गेंद पर फिन ऐलन आउट हुए थे।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 92/2 (11.5 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: बॉलिंग से फील्डिंग तक...वॉशिंगटन का बहुत सुंदर प्रदर्शन, देखें कैसे लपका कैच
IND vs NZ 1st T-20 Live: वॉशिंगटन की बॉलिंग बेहद सुंदर! झटक लिया दूसरा विकेट
Live: कीवी टीम को पहला झटका! फिन ऐलन आउट
न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका तब लगा जब उनके सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर सूर्यकुमार यादव को अपना कैच गंवा बैठे। वह 23 बॉल्स का सामना कर सिर्फ 35 रन ही बना पाए थे। हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए और 152.17 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले।IND vs NZ 1st T-20 Live Score: New Zealand 43/2 (5 Over)
IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में क्या हैं बदलाव? देखें एक नजर में
IND vs NZ 1st T-20 Live: किसके हाथ लगेगी यह चमचमाती ट्रॉफी?
IND vs NZ 1st T-20 Live: टी-20 क्रिकेट में क्रांति लायेंगे SKY- पंटर
आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मार्गदर्शक करार देते हुए कहा कि वह नये खिलाड़ियों की पीढ़ी को अपनी खेल शैली अपनाने के लिये प्रेरित करने के साथ टी20 क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘दूसरे स्तर’ पर ले जा सकते हैं। सूर्यकुमार को हाल में आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरूष क्रिकेटर चुना गया। वह टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन जोड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में दो शतक और नौ अर्धशतकों से 1164 रन बनाये जिससे वह सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से पिछड़ गये जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाये थे।पोंटिंग ने शुक्रवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कौशल के हिसाब से और नयापन लाने के हिसाब से मैंने खेल में (सूर्यकुमार से) बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जो कुछ भी करेगा, काफी खिलाड़ी उसके जैसा करने की कोशिश करेंगे जिससे पूरी दुनिया में टी20 प्रारूप में कौशल का एक दूसरा ही स्तर देखने को मिलेगा। ’’IND vs NZ 1st T-20 Live: तीन मैचों की है टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।IND vs NZ 1st T-20 Live: कीवी टीम की यह है प्लेइंग-11
डेवन कॉनवे (विकेट कीपर), फिन ऐलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर (कैप्टन), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर।IND vs NZ 1st T-20 Live: ये है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।IND vs NZ 1st T-20 Live: टीम इंडिया ने जीता टॉस, हार्दिक बोले- पहले करेंगे फील्डिंग
भारत और न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मुकाबले के लिए टॉस शाम साढ़े छह बजे हुआ, जिसे भारत ने जीता। कैप्टन हार्दिक पंड्या ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। उन्होंने कहा- ऐसा लगता है कि यहां का अच्छा ट्रैक है। पहले बॉलिंग करने के पीछे यह कारण है कि ग्राउंड थोड़ा सूखा होगा। टीम यंग है और हर कोई दम झोंकने को तैयार है।IND vs NZ 1st T-20 Live: सैंटनर संभाल रहे हैं कीवी टीम की कप्तान
भारत ने वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड को चारों खाने चित किया था लेकिन टी20 में मिशेल सैंटनर की अगुवाई में कीवी टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अंतिम वनडे में 138 रन बनाकर अपनी फॉर्म दिखाई थी जबकि माइकल ब्रेसवेल ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया था। वे टी20 में भी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited