IND vs NZ: रांची में टीम इंडिया को पटखनी देने के बाद क्या बोले कीवी टीम के जीत के हीरो डेरिल मिचेल?

Daryl Mitchell, Player of the Match: भारत के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में कीवी टीम के जीत के हीरो रहे डेरिल मिचेल ने जानिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद क्या कहा?

डेरिल मिचेल(साभार AP)

रांची: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। रांची में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 177 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम इंडिया को 155/9 रन पर रोक दिया और 21 रन से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

संबंधित खबरें

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए डेरिल मिचेलकीवी टीम को 176 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान डेरिल मिचेल ने दिया। उन्होंने 30 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेली। पारी के आखिरी ओवर में मिचेल ने अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई की और लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को टीम को 176 रन तक पहुंचा दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके 5 छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचाया और 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाकर अच्छा लगाडेरिल मिचेल ने मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में योगदान करके अच्छा लगा। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इस शुरुआती लय का फायदा हमें सीरीज के दौरान मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed