IND vs NZ 1st Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 1st Test Pitch Report In Hindi: आज (16 October 2024) से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है और वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पुख्ता करने के इरादे से इस सीरीज में उतरने जा रही है। ये इस सत्र में भारत की आखिरी घरेलू सीरीज है इसलिए भारत पूरा जोर लगाएगा। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू की पिच रिपोर्ट।

IND vs NZ 1st Test Pitch Report Today Match

भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2024
  • आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
  • मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा

IND vs NZ 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा सत्र में भारतीय क्रिकेट टीम अब घरेलू जमीन पर आखिरी सीरीज खेलने को तैयार है। आज से भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज होगा। ये मैच बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट इतिहास दिलचस्प रहा है और ये सीरीज भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की शुरुआत आज सुबह 9:30 बजे से होगी और टॉस 9 बजे होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। वहीं, मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी टॉम लाथम (Tom Latham) करते नजर आएंगे।

IND vs NZ 1st Test Live Score: यहां देखें मैच की पल-पल की अपडेट

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले आपको बताते हैं इन दोनों टीमों के इतिहास से जुड़े कुछ खास आंकड़े। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तक 62 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 22 मैचों में न्यूजीलैंड को मात दी है। जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है। जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, अगर बात करें भारतीय जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों की, तो अब तक भारत में इनके बीच 36 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 17 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं मेहमान कीवी टीम सिर्फ 2 मैच ही जीतने में सफल रही है और 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फैंस की नजरें कई स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी। भारत की तरफ से जहां कप्तान रोहित के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे कई दिग्गज मैदान पर होंगे। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे (Devon Conway), टिम साउथी (Tim Southee), मैट हेनरी (Matt Henry) और अगर फिट हुए तो केन विलियमसन (Kane Williamson) भी अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs NZ 1st Test Pitch Report)

आज से शुरू होने वाले भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। तो यहां की पिच के बारे में भी जान लेते हैं। वैसे सबसे पहले नजरें मौसम पर रहेंगी क्योंकि बारिश का अनुमान है। अगर मौसम की मेहरबानी रही और मैच हो सका तो यहां की पिच पर बल्लेबाज बड़े स्कोर जरूर बना सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजों में स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों, दोनों ही यहां छाप छोड़ सकते हैं। मौसम को देखते हुए टीमें तेज गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहेंगी। हालांकि रविचंद्रन अश्विन और मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर किसी भी ट्रैक पर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने की काबिलियत रखते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड टक्कर के बेंगलुरू में आंकड़े (India vs New Zealand Stats In M Chinnaswamy Stadium)

भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर तीन टेस्ट मैच हुए हैं। पहला टेस्ट 1988 में हुआ था जिसमें भारत ने 172 रन से जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट 1995 में हुआ था जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी। वहीं तीसरा व अंतिम बार यहां इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच 2012 में हुआ था जिसमें एक हाई-स्कोरिंग भिड़ंत के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बेंगलुरू के मैदान पर पिछले 5 मैचों के नतीजे (Last 5 Match Results In Bengaluru)

तारीख टीमें मैच का नतीजा
अगस्त 2012 भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत 5 विकेट से जीता
नवंबर 2015 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहा
मार्च 2017 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत 75 रन से जीता
जून 2018 भारत बनाम अफगानिस्तान भारत पारी और 262 रन से जीता
मार्च 2022 भारत बनाम श्रीलंका भारत 238 रन से जीता
भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट टीमें (India and New Zealand Test Squads)

भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीमः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल ब्रेसवेल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025 DC vs LSG कल का मैच कौन जीता Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 DC vs LSG Highlights आशुतोष शर्मा बने संकटमोचक दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात

IPL 2025 DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा बने संकटमोचक, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात

DC vs LSG कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत

DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत

IPL Ank Talika 2025 Points Table  दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL में अनसोल्ड रहे वॉर्नर को पीएसएल में मिली बड़ी जिम्मेदारी इस टीम के बने कप्तान

IPL में अनसोल्ड रहे वॉर्नर को पीएसएल में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited