IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर्स से बचने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान, नेट्स में अनोखे अंदाज में कर रहे तैयारी
India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (31 अक्टूबर 2024) से शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने कमर कस ली है और नेट्स में अलग तरीके से तैयारी कर रहे हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- PTI)
India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान टीम के स्पिनरों से निपटने के लिए नई रणनीतियां लागू कर रही है। टीम खास तौर पर मिचेल सेंटनर जो स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं उनके खिलाफ प्लान तैयार कर रही है।
वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के लिए टर्नर पिच की अफवाहों के बीच भारतीय बल्लेबाज सीरीज को बराबर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभ्यास सत्रों के दौरान भारतीय टीम प्रबंधन ने चार अभ्यास नेट पर ऑफ और लेग स्टंप के साथ सफेद रेखाएं खींच दी है, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों की लाइन और लेंथ के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
अनोखी प्रेक्टिस से खिलाड़ियों को फायदा
यह अभ्यास टीम के भीतर की तत्परता को दर्शाता है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सेंटनर का उल्लेखनीय नियंत्रण पुणे में स्पष्ट था, जहां उन्होंने लगातार एक ही स्थान पर गेंदें फेंकते हुए 13 विकेट हासिल किए। गेंद अप्रत्याशित रूप से भिन्न-भिन्न, कभी-कभी टर्न और कभी-कभी सीधे रहते हुए। इस परिवर्तनशीलता ने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के लिए समस्याएं पैदा कीं, जो पहले बेंगलुरु में लाइन और बाउंस के खिलाफ लड़खड़ा गई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर वे आखिरी मैच अगर जीत जाते हैं तो भारत को उनके घर पर क्लीन स्वीप कर हराने वाली पहली टीम बन जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पर हमेशा के लिए एक दाग लग जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited