IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी होगा एक्स फेक्टर
IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनके मुताबिक वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से कमाल कर सकते हैं और भारत की जीत होगी।

वरुण चक्रवर्ती (फोटो- AP)
IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है। विजय ने कहा कि चक्रवर्ती की कैरम बॉल और फ्लिपर पर अद्भुत नियंत्रण के कारण वह विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने की राह पर हैं।
चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने सात विकेट लिए हैं। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं। भारत को रविवार को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है, जिसमें चक्रवर्ती की भूमिका अहम होगी।
"चक्रवर्ती विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं"- मुरली विजय
मुरली विजय ने एक कार्यक्रम के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि वरुण चक्रवर्ती विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में विश्व स्तरीय गेंदबाज बनने के करीब हैं, क्योंकि बहुत कम ऐसे गेंदबाज हैं जो पूरे नियंत्रण के साथ कैरम बॉल और फ्लिपर डाल सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना एक आनंददायक अनुभव है।"
विजय ने यह भी कहा कि चक्रवर्ती का यह विकास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने का परिणाम है। उन्होंने कहा, "यह एक स्वाभाविक प्रगति है, जैसे कि अब मैं बात कर रहा हूं, उसमें पहले की तुलना में अधिक लय है। जिंदगी इसी तरह आगे बढ़ती है। भारत की तरफ से खेलना हम सभी के लिए विशेष होता है और एक बार जब आपको यह मौका मिलता है, तो आप उसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।"
मानसिक रूप से मजबूत हैं चक्रवर्ती
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में कहा था कि चक्रवर्ती अब मानसिक रूप से अधिक मजबूत हो गए हैं और किसी भी स्थिति में शांत रहते हैं। विजय ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि यह विकास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित खेलने का ही परिणाम है।
विजय ने कहा, "आप इन अवसरों का फायदा उठाकर अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हैं। वरुण ने अपने संक्षिप्त करियर में अभी तक यही किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनका करियर लंबा चलेगा। मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं।"
भारत की टीम पर विजय को भरोसा
भारत की तरफ से 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मुरली विजय को उम्मीद है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगा। भारत को फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है।
विजय ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो भारतीय क्रिकेट टीम कई वर्षों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फिट दिख रहे हैं। फाइनल महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा। हमारी टीम अभी तक अजेय रही है और अगर हम चैंपियन बनते हैं, तो यह शानदार होगा।"
चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी कैरम बॉल और फ्लिपर ने विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका पांच विकेट का शानदार प्रदर्शन भारत की जीत का कारण बना। फाइनल में भी उनसे काफी उम्मीदें होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited