IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने बताया धोनी के जाने के बाद कैसे टीम में बदला है उनका रोल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने गेम को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद उनकी बल्लेबाजी में बदलाव आया है। साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा कि वह नई गेंद से गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जब वह नए-नए आए थे तो केवल बड़े-बड़े हिट लगाने की सोचते थे, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है और वह ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं। उन्होंने अपनी पिछले कुछ सालों की जर्नी को लेकर बात की।

निर्णायक मुकाबले में चमके हार्दिकन्यूजीलैंड के खिलाफ हुए निर्णायक मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सामने से लीड किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 17 गेंद पर 30 रन की तेज-तर्रार पारी खेली और गेंदबाजी में केवल 16 रन देकर 4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। हार्दिक ने धोनी को याद किया और कहा कि कैसे वह विकेट के बीच तेज दौड़ लगाते थे और गेम को फिनिश लाइन तक ले जाते थे।

टीम के लिए बदला बल्लेबाजी स्टाइल- हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या ने बताया कि बीते कुछ सालों में उनके खेल में कितना बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि टीम की भलाई के लिए वह बल्लेबाजी करते समय स्ट्राइक रेट के बारे में भी नहीं सोचते हैं। मैच के बाद प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा 'जब धोनी थे तो मैं नीचे बल्लेबाजी करता था और लंबे-लंबे शॉट लगाता था, लेकिन जब से वह गए हैं, अचानक मुझ पर जिम्मेदारी बढ़ गई है और इसका मुझे पछतावा नहीं है। मैं टीम के लिए धीमा खेलने के लिए भी तैयार हूं। मुझे छक्के मारना पसंद है, लेकिन अब मैं साझेदारी में विश्वास करता हूं। मैंने इस दौरान सीखा है कि दबाव को कैसे सोखते हैं।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed