IND vs NZ: हार्दिक है तो मुमकिन है, बतौर कप्तान बने सफलता की गारंटी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-1 से जीत लिया है। इसके साथ ही बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के जीत का सिलसिला लगातार जारी है। यह उनकी चौथी सीरीज जीत है। इससे पहले हार्दिक ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 3 सीरीज में जीत दिलाई है।
हार्दिक पांड्या
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 3 मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान सीरीज जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। संबंधित खबरें
जीत की गारंटी बने हार्दिकहार्दिक पांड्या की बात करें तो बतौर कप्तान यह चौथा मौका है, जब उन्होंने टीम इंडिया को किसी बाइलेटरल सीरीज में जीत दिलाई है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत में, न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में और आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में भारत को जीत दिलाई थी। लगातार अपनी कप्तानी में सफलता की गारंटी बन चुके हार्दिक ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्थायी कप्तान बनने के लिए तैयार हैं और 2024 वर्ल्ड कप के लिए कोई कसर नहीं रखना चाहते हैं।
आईपीएल में शुरू हुआ था कप्तानी का सफर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बावजूद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिस तरह से वापसी की, वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी के शत प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड पर भी मुहर लगाता है। बतौर कप्तान हार्दिक ने आईपीएल 2022 में अपने कप्तानी अवतार की शुरुआत की थी, जब उन्हें पहली बार आईपीएल में शामिल एक नई टीम गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में न केवल उस नई टीम को चैंपियन बनाया बल्कि अपने फैसलों से सबको प्रभावित भी किया। तब से लेकर अब तक बतौर कप्तान उनका सफल अभियान जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited