IND vs NZ Head to Head: विश्वकप में 20 साल से न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया भारत, देखें रिकॉर्ड

India vs New Zealand Head to Head: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत विजय रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में भारत का सामना दूसरी अजेय टीम न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड से पहले हेड टू हेड पर नजर।

India vs New Zealand Head to Head: क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इस विश्नकप की टॉप टीमें जब भिड़ेगी तो मैच काफी रोमांचक होगा। ये दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है।

मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं जो कि बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। वहीं न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम के हाथों में है। .

IND vs NZ Head to Head in ODI: कौन किसपर भारी?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 116 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 58 में जीत दर्ज की है वहीं न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में विजय प्राप्त हुई है। दोनों के बीच 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

End Of Feed