IND vs NZ Head to Head: विश्वकप में 20 साल से न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया भारत, देखें रिकॉर्ड
India vs New Zealand Head to Head: मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत विजय रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में भारत का सामना दूसरी अजेय टीम न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड से पहले हेड टू हेड पर नजर।
India vs New Zealand Head to Head: क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इस विश्नकप की टॉप टीमें जब भिड़ेगी तो मैच काफी रोमांचक होगा। ये दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है।
मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं जो कि बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। वहीं न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम के हाथों में है। .
IND vs NZ Head to Head in ODI: कौन किसपर भारी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 116 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 58 में जीत दर्ज की है वहीं न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में विजय प्राप्त हुई है। दोनों के बीच 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
IND vs NZ in ODI World Cup: विश्वकप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 9 बार आमने-सामने हुई है। इसमें से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। कीवियों ने 9 में से 5 मैच जीते हैं वहीं भारत केवल 3 ही मुकाबले जीत पाई है। एक मैच बेनतीजा रहा था। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2003 में न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के मैच में हराया था। इसके बाद दोनों टीमें 2007, 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में नहीं भिड़ी। दोनों के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच 2019 में खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था। ऐसे में टीम इंडिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराने के इरादे से उतरेगी।
धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था जिससे विश्व कप मुकाबले से पहले मेजबान टीम का मनोबल बढ़ेगा।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited