बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं कमबैक

IND vs NZ, Jasprit Bumrah Return: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनको आराम दिया गया है। इसके चलते बुमराह श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ भी वापसी करने की उम्मीद कम दिख रही है।

गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह। (फोटो- ICC X)

IND vs NZ, Jasprit Bumrah Return: टी20 वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी करने वाले भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीम बुमराह अभी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के चैम्पियन बनने के बाद बुमराह सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है, लेकिन बुमराह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। उनको अभी आराम दिया गया है। लेकिन अब वे जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार , भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का फैसला उन पर निर्भर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ता तेज गेंदबाजी आक्रमण में और अधिक विविधता लाना चाहते हैं।

जसप्रीत बुमराह की जरूरत

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि यह उस पर निर्भर करेगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलना चाहता है या नहीं। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए बुमराह की जरूरत है।

टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की घातक गेंदबाजी

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इस मुकाबले में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीम बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी। बुमराह ने 8 मैचों में 4.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे। वे भारत के दूसरे टॉप विकेटटेकर रहे थे, जबकि ओवरऑल तीसरे नंबर पर रहे थे।
End Of Feed