IND vs NZ Highlights: टीम इंडिया की शर्मनाम हार, न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, एजाज पटेल रहे हीरो
IND vs NZ Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।
IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जारी है। (फोटो- BCCI Twitter)
IND vs NZ Highlights: टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 25 रन से हराया। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं, इससे पहले भारतीय टीम 2000 में एक बार घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। उस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम की थी।
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 171 रन और 9 विकेट से आगे खेलने उतरी। टीम 45.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म करने से पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी का आगाज किया। टीम ने 29.1 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में शुरुआती 8 ओवर में 29 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं, रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। विराट कोहली एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए। वे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे 5 रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज खान भी एक रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए। वे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। रिषभ पंत अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 65.4 ओवर में कुल 235 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में 59.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं सुधरा और न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
भारत का स्क्वॉड (India Squads)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड (New Zealand Squads)
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुरके।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने दी पटखनी
टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 25 रन से हराया। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहला झटका लगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 3.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया को आसान लक्ष्य
टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में ऑलआउट हो गई। टीम ने भारत को आसान लक्ष्य दिया। मेहमान टीम 45.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया।IND vs NZ Live Score: तीसरे टेस्ट मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का भारत में स्पोर्ट्स-18 चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।IND vs NZ Live Score: तीसरा टेस्ट मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार 9.30 AM बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 9 AM बजे होगा।IND vs NZ Live Score: तीसरा टेस्ट मुकाबला कहां खेला जा रहा है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है।IND vs NZ Live Score: तीसरा वनडे मुकाबला कब से खेला जा रहा है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो चुका है।IND vs NZ Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीसरा टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मुकाबले के हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें। आप सभी का हमारे लाइव ब्लॉग में स्वागत है।ZIM vs AFG 1st Test: सीन विलियम्स ने खेली शतकीय पारी, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाई बढ़त
ट्रेविस हेड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह
IND vs AUS: 'इसकी कोई जरूरत नहीं है..' सैम कोंस्टास से तकरार के बाद सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की लगाई क्लास
SA vs PAK first test Day 1: पहली पारी में 211 रन पर ढेर होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दिया करारा जवाब
ICC Champions Trophy 2025: दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल को बताया पाकिस्तानी आवाम के लिए लॉलीपॉप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited