India vs New Zealand U19 Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन से रौंदा, जीत के साथ किया सुपर सिक्स का आगाज
IND U19 vs NZ U19: ब्लोमफोंटन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेले गए सुपर सिक्स के ग्रुप एक के पहले मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी। उसने न्यूजीलैंड की टीम को 214 रन से पटखनी दी।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान के शानदार 131 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर का यह दूसरा शतक है। मुशीर के अलावा आदर्श सिंह ने 58 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
भारत अंडर-19 की प्लेइंग-11
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौमी पांडे।
न्यूजीलैंड की अंडर-19 प्लेइंग-11
जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, जैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीपर), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क।
IND vs NZ U19 Live Cricket Score: जीत के साथ भारतीय टीम का आगाज
भारतीय टीम ने सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 214 रन से रौंद दिया। 296 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और 28.1 ओवर में 81 रन बनाकर ढेर हो गई।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: भारतीय गेंदबाजी के सामने पस्त न्यूजीलैंड
296 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की हालत पस्त हो गई है। टीम 40 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी है। भारतीय गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आ रहे हैं।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
296 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने बिना खाता खोले अपना दो विकेट गंवा दिया। दोनों ही विकेट लिंबानी ने हासिल किया।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: भारत ने 296 रन का लक्ष्य रखा
भारत ने सुपर सिक्स के मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा। मुशीर खान ने सर्वाधिक 131 रन की पारी खेली।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: 2 ओवर का खेल है बाकी
भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह 300 रन का आंकड़ा हासिल करे।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: मुशीर ने जड़ा दूसरा शतक
मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 109 गेंद में अपनी यह सेंचुरी पूरी की। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की पारी खेल चुके हैं।IND vs NZ U19 Live Cricket Score: 150 रन के पार भारतीय टीम
India vs New Zealand: मुशीर खान और उदय सहारन की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 30 ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।IND vs NZ U19 Live Score: अर्धशतक के करीब मुशीर
मुशीर खान इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह एक बार फिर अर्धशतक के करीब हैं और 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs NZ U19 Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा। टीम को 17.2 ओवर 106 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। अर्धशतकीय पारी के बाद आदर्श सिंह आउट हो गए। अब मुशीर खान और उदय सहारन क्रीज पर हैं।IND vs NZ U19 Live Score: आदर्श ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ आदर्श सिंह का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 57 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया 100 के करीब पहुंच गई है।IND vs NZ U19 Live Score: भारत बड़े स्कोर की ओर
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। टीम ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।IND vs NZ U19 Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 के करीब
न्यूजीलैंड अंडर-19 के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।IND vs NZ U19 Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अंडर-19 टीम को पहला झटका लगा। अर्शिन कुलकर्णी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। अब आदर्श सिंह और मुशीर खान क्रीज पर हैं।IND vs NZ U19 Live Score: पहले ओवर में आए 8 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी क्रीज पर हैं।IND vs NZ U19 Live Score: न्यूजीलैंड की अंडर-19 प्लेइंग-11
जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, जैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीपर), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क।IND vs NZ U19 Live Score: भारतीय अंडर-19 की प्लेइंग-11
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौमी पांडे।IND vs NZ U19 Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर-6 मुकाबले में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।IND vs NZ U19 Live Score: भारतीय टीम फॉर्म में
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फॉर्म में चल रही है। टीम ने लीग के सभी मुकाबले में जीत दर्ज कर 6 अंक के साथ टेबल में टॉप पर रही है।IND vs NZ U19 Live Score: सुपर सिक्स के मुकाबले
Three crucial fixtures to bring in the Super Six stage of the #U19WorldCup 🏏
— ICC (@ICC) January 30, 2024
More on the Super Six format and fixtures here 📲 https://t.co/g9PhhFcn8L pic.twitter.com/WuF2Bd3KKN
IND vs NZ U19 Live Score: गजब फॉर्म में हैं भारतीय बैटर
भारतीय टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। आदर्श सिंह हो या फिर अर्शिन कुलकर्णी या फिर कप्तान उदय सहरान सबने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।IND vs NZ U19 Live Score: कब खेला जाएगा यह मैच
सुपर सिक्स का यह महत्वपूर्ण मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस 1 बजे होगा।IND vs NZ U19 Live Score: न्यूजीलैंड को मिली थी पाकिस्तान से हार
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड को अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसे पाकिस्तान ने हरा दिया था।IND vs NZ U19 Live Score: जीत के रथ पर सवार युवा ब्रिगेड
उदय सहारन के नेतृत्व में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है और उन्होंने लीग स्टेज के तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की थी।IND vs NZ U19 Live Score: आज से शुरू होंगे सुपर सिक्स मुकाबले
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited