IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की इस ताकत से घबराए न्यूजीलैंड के कोच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर 2024 से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है। इस दौरे की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है और टीम का एक्स फेक्टर भी बताया है।

भारतीय टेस्ट टीम (फोटो- AP)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के मुताबिक भारत के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने का उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ता है और अपने घरेलू मैदानों पर वे जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं उससे मेहमान टीम के लिए दौरा काफी मुश्किल बन जाता है।न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नहीं खेलना तय है। श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को यहां शुरू होगा।
स्टीड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की गहराई सुनिश्चित करती है कि खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से राष्ट्रीय टीम प्रभावित नहीं हो।स्टीड ने यहां मीडिया से कहा कि 'अगर भारतीय टीम में किसी को चोट लगती है तो यह उन्हें अन्य टीमों की तुलना में प्रभावित नहीं करता है। क्योंकि उनके पास कोई और ऐसा ही खिलाड़ी होता है जो उसकी तरह ही कुशल होता है।'

भारत के पास अच्छे विकल्प मौजूद- स्टीड

न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि- 'उनके पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें वे बुला सकते हैं और वे भी उतने ही कुशल हैं। उनके पास बहुत सारे टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की अनुभवी टीम है। वे इस तरह का क्रिकेट खेलते हैं जिससे यहां आपके लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं। लेकिन यही चुनौती है जिसका हमें सामना करना है। ’’
End Of Feed