रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या, इस बात से हुआ हैरान
Hardik Pandya's Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया किस चीज ने उन्हें किया हैरान?
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मेहमान न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट खोलकर 176 रन बनाने दिए लेकिन इसके जवाब में वह खुद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
किसी से नहीं सोचा था ऐसी होगी पिचहार्दिक पांड्या ने हार के बाद कहा, किसी ने नहीं सोचा था कि पिच ऐसा व्यवहार करेगी। दोनों ही टीमें इस बात से हैरान थीं लेकिन न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया है। नई गेंद पुरानी गेंद से ज्यादा स्पिन हो रही थी। जिस तरीके से गेंद स्पिन हो रही थी और उछल रही थी उसके बावजूद जब मैं और सूर्या खेल रहे थे तब हमें लग रहा था कि हम वापसी कर लेंगे।
वॉशिंगटन बनाम न्यूजीलैंड हो गया था मैचहार्दिक ने 176 रन के स्कोर को अधिक बताते हुए कहा, हमने गेंदबाजी के दौरान 25 रन ज्यादा लुटा दिए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की है उसे देखते हुए लग रहा है के मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड से ज्यादा वॉशिंगटन बनाम न्यूजीलैंड हो गया था। यदि वो और अक्षर पटेल ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे जैसा कर रहे हैं वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगे बहुत मददगार होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited