IND vs NZ Pitch Report: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs NZ Pitch Report In Hindi ICC Champions Trophy 2025 Final Today Match: आज (9 March 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आमना-सामना होगा। इस फाइनल मैच का आयोजन दुबई में होना है। टीम इंडिया ने अब तक ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं, न्यूजीलैंड वनडे टीम ने अपने इस टूर्नामेंट के अभियान में सिर्फ एक मैच भारत के खिलाफ हारा है। यहां हम जानें भारत-न्यूजीलैंड फाइनल की पिच रिपोर्ट और इस मैदान के जरूरी आंकड़े।

भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल
- आज भारत बनाम न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबला
- फाइनल मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा
IND vs NZ Pitch Report In Hindi Today Match Champions Trophy Final: आखिरकार 18 दिन और 14 मैचों के इंतजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के अंतिम मुकाबले की बारी आ गई है। आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy Final) मैच खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें, जिनके बीच दुबई (Dubai) में ट्रॉफी के लिए आखिरी भिड़ंत होने जा रही है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था और बाद में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराते हुए खिताबी मैच में जगह बना ली थी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत से हार तो मिली लेकिन वे भी सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे जहां उन्होंने मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में 50 रन से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। आज न्यूजीलैंड वनडे टीम की अगुवाई मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) करेंगे, जबकि भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। फाइनल मैच का टॉस भारतीय समय के मुताबिक (IST) दोपहर 2:00 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी।
सबसे पहले आपको याद दिला देते हैं कि इसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही दिन पहले जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप स्टेज के मैच में टकराई थीं, तब क्या कुछ हुआ था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा और उसके शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गिर गए थे। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया। वहीं, अंत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 45 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए पूरे बैटिंग ऑर्डर में सिर्फ अनुभवी बल्लेबाज व टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन पिच पर टिकते नजर आए और उन्होंने 120 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान सैंटनर ने अंतिम ओवरों में 28 रन बनाए लेकिन ये भारतीय गेंदबाजों को कीवी टीम को 45.3 ओवर में 205 रन पर समेटने से नहीं रोक सका।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (India vs New Zealand ODI Record)
आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टकराने जा रही हैं तो उससे पहले एक आखिरी बार इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के वनडे आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं कि ये 50 ओवर प्रारूप में कितनी बार आमने-सामने आई हैं और किसके पक्ष में ज्यादा मैच रहे। न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 119 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पचास वनडे मैचों में भारत को मात दी है, जबकि टीम इंडिया के आंकड़े बेहतर हैं क्योंकि उन्होंने कीवी टीम को 61 वनडे मुकाबलों में हार का स्वाद चखाने में सफलता हासिल की है। सबसे दिलचस्प हैं न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़े। दरअसल, आज का मुकाबला भी दुबई यानी न्यूट्रल ग्राउंड पर होने जा रहा है जो इन दोनों टीमों का अपना देश नहीं है। ऐसे में न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़े जानना भी जरूरी हो जाता है। आपको बता दें कि न्यूट्रल ग्राउंड पर अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 34 मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 16-16 मुकाबले जीते हैं और दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में ये साफ है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़ों में फेरबदल होने वाला है।
आज भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs NZ Final Pitch Report)
वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड कप के बाद दूसरे सबसे बड़े खिताब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 संस्करण का फाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है। वेन्यू है दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) जहां अब तक टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच खेले गए हैं। दुबई के मैदान की पिच उन विकेटों में से हैं जहां पर रोमांचक क्रिकेट मैच फैंस को देखने को जरूर मिलेगा। यहां बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज, सभी को अपनी क्षमता के हिसाब से हुनर दिखाने का मौका मिलता आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दुबई में खेले गए सभी मैच इस बात के गवाह रहे हैं कि यहां बल्लेबाजों और बॉलर्स के बीच जबरदस्त टक्कर दिखी है। खासतौर पर स्पिनर्स और बल्लेबाजों के बीच। पिछले कुछ मैचों में यहां स्पिनर्स कुछ ऐसे हावी होते नजर आए हैं कि भारत चार स्पिनर्स के साथ भी मैच में उतरने से गुरेज नहीं कर रहा है। न्यूजीलैंड की टीम के कोच गैरी स्टीड भी फाइनल को लेकर ये बता चुके हैं कि उनकी टीम को अगर सबसे ज्यादा खतरा किसी भारतीय से है, तो वो भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। इससे साफ हो जाता है कि दुबई के मैदान पर 250 रन से ऊपर कोई भी स्कोर टक्कर देने वाला होगा। लेकिन हकीकत ये भी है कि भारत ने अपने सेमीफाइनल में ऐसे ही लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात भी दी। तो तैयार हो जाइए एक दिलचस्प पिच पर होने वाले एक बेहतरीन फाइनल मैच के लिए।
दुबई के मैदान पर हुए पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Scorecards And Results Of Last 5 ODI Matches Played At Dubai)
मैच की तारीख टीमें मैच का स्कोरकार्ड मुकाबले का नतीजा 7 मार्च 2024 कनाडा-स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड- 197 ऑलआउट, कनाडा- 200/5 (45.3 ओवर) कनाडा 5 विकेट से जीता 20 फरवरी 2025 भारत-बांग्लादेश बांग्लादेश- 228 ऑलआउट, भारत- 231/4 (46.3 ओवर) भारत 6 विकेट से जीता 23 फरवरी 2025 भारत-पाकिस्तान पाकिस्तान- 241 रन, भारत- 244/4 (42.3 ओवर) भारत 6 विकेट से विजयी 2 मार्च 2025 भारत-न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी) भारत- 9 विकेट पर 249 रन, न्यूजीलैंड- 205 ऑलआउट (45.3 ओवर) भारत 44 रन से जीता 4 मार्च 2025 भारत-ऑस्ट्रेलिया (चैंपियंस ट्रॉफी सेमी) ऑस्ट्रेलिया- 264, भारत- 267/6 (48.1) भारत 4 विकेट से जीता
दुबई में आज फाइनल मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल (Dubai Weather Report Today)
मैच की तारीख | टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | मुकाबले का नतीजा |
7 मार्च 2024 | कनाडा-स्कॉटलैंड | स्कॉटलैंड- 197 ऑलआउट, कनाडा- 200/5 (45.3 ओवर) | कनाडा 5 विकेट से जीता |
20 फरवरी 2025 | भारत-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 228 ऑलआउट, भारत- 231/4 (46.3 ओवर) | भारत 6 विकेट से जीता |
23 फरवरी 2025 | भारत-पाकिस्तान | पाकिस्तान- 241 रन, भारत- 244/4 (42.3 ओवर) | भारत 6 विकेट से विजयी |
2 मार्च 2025 | भारत-न्यूजीलैंड (चैंपियंस ट्रॉफी) | भारत- 9 विकेट पर 249 रन, न्यूजीलैंड- 205 ऑलआउट (45.3 ओवर) | भारत 44 रन से जीता |
4 मार्च 2025 | भारत-ऑस्ट्रेलिया (चैंपियंस ट्रॉफी सेमी) | ऑस्ट्रेलिया- 264, भारत- 267/6 (48.1) | भारत 4 विकेट से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का आयोजन आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में होना है। यहां के मौसम की बात करें तो दुबई में आज बारिश के कोई आसार नहीं हैं, हां थोड़ी बादलों की आवाजाही जरूर जारी रहेगी लेकिन बरसात के आसार ना के बराबर हैं। उमस भी आज कम रहने वाली है, हालांक आज दुबई थोड़ा गर्म जरूर रहेगा। आज यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों का हाल (India Matches Track Record in Champions Trophy 2025)
ग्राउंड | मैच | स्कोरकार्ड | नतीजा |
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | भारत-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 228, भारत- 46.3 ओवर में 231/4 | टीम इंडिया 6 विकेट से जीती |
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | भारत-पाक | पाकिस्तान- 241, भारत- 42.3 ओवर में 244/4 | टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी |
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | भारत- न्यूजीलैंड | भारत- 249/9, न्यूजीलैंड- 45.3 ओवर में 205 ऑलआउट | टीम इंडिया 44 रन से जीती |
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | भारत-ऑस | ऑस्ट्रेलिया- 264 रन, टीम इंडिया- 267/6 (48.1) | टीम इंडिया 4 विकेट से जीती |
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के मैचों का हाल (New Zealand Matches Track Record In Champions Trophy 2025)
ग्राउंड | दोनों टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
कराची नेशनल स्टेडियम | NZ vs PAK | न्यूजीलैंड- 320/5, पाकिस्तान- 260 रन | न्यूजीलैंड 60 रन से जीता |
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम | NZ vs BAN | बांग्लादेश- 236/9, न्यूजीलैंड- 240/5 | न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता |
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम | NZ vs IND | भारत- 249/9, न्यूजीलैंड- 45.3 ओवर में 205 ऑलआउट | टीम इंडिया 44 रन से जीती |
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | NZ vs SA | न्यूजीलैंड- 362/6 रन, द.अफ्रीका- 312/9 | न्यूजीलैंड 50 रन से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs NZ Final Today)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के जिन कुछ खास खिलाड़ियों पर आज फैंस की नजरें रहने वाली हैं उनकी बात कर लेते हैं। भारत की तरफ से सबसे पहला नाम है शुभमन गिल (Shubman Gill) का जिन पर अच्छी शुरुआत का दारोमदार होगा, वो वनडे रैंकिंग में विश्व के नंबर.1 बल्लेबाज हैं और अपने करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बनाए हैं। उनके अलावा बड़े मैच के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), निरंतर खुद को साबित करने में जुटे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) पर नजरें रहेंगी। अगर न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो टॉम लाथम (Tom Latham), पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson), अगर फिर रहे तो मैट हेनरी (Matt Henry), रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillps) जिनसे उनके फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक सिर्फ 2 मैच हुए (Results Of Last 2 Matches Of IND vs NZ Champions Trophy Matches)
मैच की तारीख स्कोरकार्ड मुकाबले का नतीजा 15 अक्टूबर 2000 (चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल) भारत- 264/6, न्यूडीलैंड- 256/6 (49.4 ओवर में) न्यजीलैंड 4 विकेट से जीतकर चैंपियंस बना 2 मार्च 2025 (चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज) भारत ने 250 रन का लक्ष्य दिया, न्यूजीलैंड 205 पर सिमटी भारत 44 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीमें (India And New Zealand ODI Squads For Champions Trophy)
मैच की तारीख | स्कोरकार्ड | मुकाबले का नतीजा |
15 अक्टूबर 2000 (चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल) | भारत- 264/6, न्यूडीलैंड- 256/6 (49.4 ओवर में) | न्यजीलैंड 4 विकेट से जीतकर चैंपियंस बना |
2 मार्च 2025 (चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज) | भारत ने 250 रन का लक्ष्य दिया, न्यूजीलैंड 205 पर सिमटी | भारत 44 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा |
टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, जैकब डफी, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे और लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का विनर प्रेडिक्शन (Winner Prediction And Win Probibility Of IND vs NZ CT 2025 Final)
आज का फाइनल मैच कौन जीतेगा इसका आकलन हमने कुछ आंकड़ों और टीमों की ताकत व कमजोरियां से निकाला है। वनडे क्रिकेट के आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है, न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़ों में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। टूर्नामेंट में कुछ ही दिन पहले भारत ने इसी दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड को हराया भी है। इसके अलावा टूर्नामेंट में भारत एकमात्र अपराजित टीम है। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में दोनों टीमों के 3-3 खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं विकेटों की लिस्ट में भी दोनों टीमों के 2-2 गेंदबाज टॉप-10 में हैं। ऐसे में कई बराबरी के आंकड़ों के बावजूद भारतीय टीम का पलड़ा मौजूदा टूर्नामेंट के प्रदर्शन, बैटिंग ऑर्डर में गहराई, वनडे क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमों के आंकड़े ये बताते हैं कि विन प्रेडिक्शन 60 फीसदी भारत के पक्ष में हैं और 40 फीसदी न्यूजीलैंड के पक्ष में नजर आ रही है। ये तो सिर्फ हमारा आकलन है, क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, ये किसी को नहीं पता होता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (4 April 2025), LSG vs MI: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में पंत एंड कंपनी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया, आवेश बने हीरो

LSG vs MI: इस कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा

LSG vs MI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस

CSK vs DC: धोनी की कप्तानी में फिर से उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, ये है कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited