IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह को ही क्यों बनाया गया टीम इंडिया का उप-कप्तान, रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह

Why Jasprit Bumrah became team india vice captain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस निर्णय का टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच से पहले खुलकर समर्थन किया है।

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह (फोटो- BCCI)

Why Jasprit Bumrah became team india vice captain: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उप कप्तान नियुक्त किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रोहित शर्मा ने कहा कि यह तेज गेंदबाज खेल की बहुत अच्छी समझ रखता है और वह शुरू से टीम के नेतृत्व समूह का अभिन्न अंग रहा है।
बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से यहां से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया है।चयन समिति का यह फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के लिए किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया था। इससे संकेत मिलते हैं कि बुमराह भविष्य में टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं।

बुमराह खेल की अच्छी समझ रखते हैं- रोहित

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले संवाददाताओं से कहा -'बुमराह ने बहुत अधिक क्रिकेट खेली है। मैं उनके साथ काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। वह खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं। जब आप उनसे बात करते हैं तो वह खेल को समझते हैं।मैं इस बारे में अभी बहुत अधिक कुछ नहीं कह सकता क्योंकि बुमराह ने बहुत अधिक कप्तानी नहीं की है। जितना मुझे पता है उन्होंने अभी तक एक टेस्ट मैच और कुछ टी20 मैचों में कप्तानी की है।'
End Of Feed