Sarfaraz Khan Century: सरफराज ने की पिता की ख्वाहिश पूरी, टीम इंडिया के लिए टेस्ट में जड़ दिया पहला शतक
Sarfaraz Khan Century: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शतकों की झड़ी लगाने वाले सरफराज खान ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया है। उनकी पारी की हर तरफ सराहना हो रही है।

सरफराज खान ने जड़ा शतक
Sarfaraz Khan Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए सरफराज खान ने दूसरी इनिंग में ऐसी वापसी की है जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। सरफराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है। उनकी सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार कमबैक किया है। टीम चाहेगी कि वे इसी लय को आगे बढ़ाते रहे।
सरफराज खान इस साल शानदार लय में दिखे हैं। उन्होंने पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और वहां पर भी पूरी सीरीज में सभी को इंप्रेस किया। इसके बाद बांग्लादेश टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वे ईरानी कप खेले और 200 रन बना दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर जगह मिली और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। सरफराज खान ने काफी तेजी से बल्लेबाजी की है। उन्होंने केवल 110 गेंदों पर अपनी शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान इस स्टार बल्लेबाज ने 12 चौके और 4 छक्के जड़ दिए हैं।
खास लिस्ट मेंं शामिल हुए सरफराज57वें ओवर में, सरफराज ने टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाया और बल्लेबाज ने बल्ला ऊंचा करके दौड़ते हुए अपने हाथ ऊपर उठाए। उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की ओर बल्ला दिखाया। यह केवल 22वां मौका था जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में शून्य और शतक दर्ज किया हो। शुभमन गिल सबसे हाल ही में ऐसा करने वाले बल्लेबाज रहे, क्योंकि उन्होंने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शून्य और शतक बनाया था। शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य के बाद शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑकलैंड में ऐसा हुआ था, जब धवन ने ऑकलैंड में 0 और 115 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

RR vs KKR, IPL 2025 Match Highlights: केकेआर ने खोला आईपीएल 2025 में जीत का खाता, डिकॉक की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को दी 8 विकेट से मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited