Sarfaraz Khan Century: सरफराज ने की पिता की ख्वाहिश पूरी, टीम इंडिया के लिए टेस्ट में जड़ दिया पहला शतक

Sarfaraz Khan Century: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शतकों की झड़ी लगाने वाले सरफराज खान ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया है। उनकी पारी की हर तरफ सराहना हो रही है।

Sarfaraz khan century

सरफराज खान ने जड़ा शतक

Sarfaraz Khan Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए सरफराज खान ने दूसरी इनिंग में ऐसी वापसी की है जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। सरफराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है। उनकी सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार कमबैक किया है। टीम चाहेगी कि वे इसी लय को आगे बढ़ाते रहे।

सरफराज खान इस साल शानदार लय में दिखे हैं। उन्होंने पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और वहां पर भी पूरी सीरीज में सभी को इंप्रेस किया। इसके बाद बांग्लादेश टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वे ईरानी कप खेले और 200 रन बना दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर जगह मिली और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। सरफराज खान ने काफी तेजी से बल्लेबाजी की है। उन्होंने केवल 110 गेंदों पर अपनी शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान इस स्टार बल्लेबाज ने 12 चौके और 4 छक्के जड़ दिए हैं।

खास लिस्ट मेंं शामिल हुए सरफराज57वें ओवर में, सरफराज ने टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाया और बल्लेबाज ने बल्ला ऊंचा करके दौड़ते हुए अपने हाथ ऊपर उठाए। उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की ओर बल्ला दिखाया। यह केवल 22वां मौका था जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में शून्य और शतक दर्ज किया हो। शुभमन गिल सबसे हाल ही में ऐसा करने वाले बल्लेबाज रहे, क्योंकि उन्होंने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शून्य और शतक बनाया था। शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य के बाद शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑकलैंड में ऐसा हुआ था, जब धवन ने ऑकलैंड में 0 और 115 रन बनाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited