Sarfaraz Khan Century: सरफराज ने की पिता की ख्वाहिश पूरी, टीम इंडिया के लिए टेस्ट में जड़ दिया पहला शतक
Sarfaraz Khan Century: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शतकों की झड़ी लगाने वाले सरफराज खान ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया है। उनकी पारी की हर तरफ सराहना हो रही है।



सरफराज खान ने जड़ा शतक
Sarfaraz Khan Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए सरफराज खान ने दूसरी इनिंग में ऐसी वापसी की है जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। सरफराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है। उनकी सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार कमबैक किया है। टीम चाहेगी कि वे इसी लय को आगे बढ़ाते रहे।
सरफराज खान इस साल शानदार लय में दिखे हैं। उन्होंने पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और वहां पर भी पूरी सीरीज में सभी को इंप्रेस किया। इसके बाद बांग्लादेश टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वे ईरानी कप खेले और 200 रन बना दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर जगह मिली और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। सरफराज खान ने काफी तेजी से बल्लेबाजी की है। उन्होंने केवल 110 गेंदों पर अपनी शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान इस स्टार बल्लेबाज ने 12 चौके और 4 छक्के जड़ दिए हैं।
खास लिस्ट मेंं शामिल हुए सरफराज57वें ओवर में, सरफराज ने टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाया और बल्लेबाज ने बल्ला ऊंचा करके दौड़ते हुए अपने हाथ ऊपर उठाए। उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की ओर बल्ला दिखाया। यह केवल 22वां मौका था जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही टेस्ट में शून्य और शतक दर्ज किया हो। शुभमन गिल सबसे हाल ही में ऐसा करने वाले बल्लेबाज रहे, क्योंकि उन्होंने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शून्य और शतक बनाया था। शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य के बाद शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑकलैंड में ऐसा हुआ था, जब धवन ने ऑकलैंड में 0 और 115 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
IPL Qualifer 1, PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब-बेंगलुरू आज के आईपीएल क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट
PBKS vs RCB Dream11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1 Live Streaming Online Today Match:पंजाब बनाम बेंगलुरु आईपीएल 2025 क्वालीफ़ायर का पहला मैच, कब और कहाँ देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
RCB vs PBKS Qualifier 1 Preview: अय्यर की रणनीति और आरसीबी की प्रतिभा के बीच होगी जंग, जीते तो सीधे फाइनल में होगी एंट्री
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के इस हरकत से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट कब आएगा, जानें कहां से मिलेगा डायरेक्ट लिंक
ओवैसी ने रियाद में उड़ाईं पाकिस्तान की धज्जियां, आतंकी देश और जनरल मुनीर को परत-दर-परत कर दिया बेनकाब
Is Today Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले कर लें चेक
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं सूरज बरसा रहा आग-कहीं बारिश बनी राहत; जानें आज का वेदर
उत्तराखंड में कम जाने-पहचाने 4 ऑफबीट हिल स्टेशन, अनछुए अनुभव के लिए हैं परफेक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited