IND vs NZ: सिराज की गेंद पर चकमा खा गए डेवोन कॉन्वे, श्रेयस ने पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें वीडियो
Shreyas Iyer Catch Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को शुरुआत में ही बड़ी सफलता मिली है। ओपनर डेवोन कॉन्वे मोहम्मद सिराज की गेंद पर शिकार बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर मोहम्मद सिराज (फोटो- ICC/AP)
Shreyas Iyer catch video: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये सही साबित हुआ। टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चौथे ही ओवर में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का विकेट झटक लिया।
डेवोन कॉन्वे इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कॉन्वे का विकेट भारत के लिए बड़ी सफलता है। वे सिराज की स्विंग के शिकार बने। साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी शानदार कैच पकड़ा।
सिराज ने दिया चकमा, अय्यर ने पकड़ा कैच
मैच के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने आते ही स्विंग करना शुरू कर दिया। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने कॉन्वे से बाहर जाती हुई डाली। जिसपर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने फायदा उठाने का चाहा लेकिन बॉल बल्ले से तेजी से टकराकर सीधे स्क्वेयर पर खड़े अय्यर की ओर चली गई। श्रेयस अय्यर ने कोई गलती नहीं की और नीचे झुककर एक शानदार कैच लपक लिया। विकेट के बाद कॉन्वे भी हैरान दिखे।
शानदार फॉर्म में दोनों टीमेंक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। ये जो भी हारेगा उसे अपने विजयी रथ पर विराम लगाना पड़ेगा। विजेता टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited