IND vs NZ: 'ये घबराहट भरा फैसला..' टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलावों पर गावस्कर ने जताई नाराजगी

India vs New Zealand 2nd Test Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव किए गए हैं इस पर सुनील गावस्कर ने रिएक्ट किया है।

सुनील गावस्कर (फोटो- X)

India vs New Zealand 2nd Test Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं जिसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा।

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल की जगह क्रमशः आकाश दीप और शुभमन गिल टीम में शामिल करने के साथ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन को मौका दिया है।

ये घबराहट भरा फैसला

गावस्कर ने गुरुवार को यहां टॉस के बाद मैच के प्रसारकों से कहा कि 'यह भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है। आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं।'पिछले सप्ताह पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम 46 रन पर आउट हो गयी थी।

End Of Feed