IND vs NZ T20 World Cup Warm up Dream11 Team Prediction: भारत-न्‍यूजीलैंड इस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं

IND vs NZ T20 World Cup Warm up Dream11 Team Prediction, India vs New Zealand T20 World Cup Warm up Playing 11 Today Match: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का अभ्‍यास मैच ब्रिस्‍बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 खोजने का आखिरी मौका। जानिए इसके लिए किसे मिल सकता है मौका।

रोह‍ित शर्मा

रोह‍ित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का अभ्‍यास मैच
  • ब्रिस्‍बेन के गाबा में खेला जाएगा भारत-न्‍यूजीलैंड टी20 वर्ल्‍ड कप अभ्‍यास मैच
  • भारत और न्‍यूजीलैंड प्रमुख रूप से इन खिलाड़‍ियों को आजमा सकते हैं

IND vs NZ T20 World Cup Warm up Dream11 Team Prediction, India vs New Zealand T20 World Cup Warm up Playing 11 Today Match: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का अभ्‍यास मैच ब्रिस्‍बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। भारत और न्‍यूजीलैंड के पास अपनी सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 खोजने का यह आखिरी मौका होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि दोनों टीमों का प्रमुख टूर्नामेंट से पहले यह आखिरी अभ्‍यास मैच है।

भारतीय टीम ने अपने पहले अभ्‍यास मैच में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। इस जीत के कारण भारतीय टीम का विश्‍वास से भरी हुई होगी और वो अपनी विजयी लय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी कायम रखना चाहेगी। भारतीय टीम के बल्‍लेबाज अच्‍छी फॉर्म में दिखे। हालांकि, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्‍लेबाजी पर फैंस की नजरें रहेंगी क्‍योंकि ये दोनों ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ज्‍यादा सफल नहीं रहे थे। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऋषभ पंत को बल्‍लेबाजी का मौका मिलेगा या नहीं।

पंत भारतीय टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजी क्रम में एकमात्र बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। अक्षर पटेल भी टीम में हैं, लेकिन वह प्रमुख रूप से निचले क्रम में खेलते हैं। हार्दिक पांड्या को भी बल्‍लेबाजी में खुद को साबित करना है। वही गेंदबाजी भारतीय टीम का चिंता का विषय है। अंतिम ओवरों में कौन यह जिम्‍मेदारी संभालेगा, यह ध्‍यान देने वाला पहलु होगा। हर्षल पटेल और मोहम्‍मद शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की थी और अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वह साबित करना चाहेंगे कि इस मामले में बेजोड़ हैं।

जहां तक न्‍यूजीलैंड की बात है तो उसे अपने खिलाड़ी खोजने में तकलीफ ज्‍यादा होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अभ्‍यास मैच में पूरी टीम ने ही लचर प्रदर्शन किया। केन विलियमसन पर एक बार फिर टीम का बल्‍लेबाजी क्रम निर्भर करेगा जबकि गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी टिम साउथी और ट्रेंट बोल्‍ट के कंधों पर होगी। एडम मिलने की फिटनेस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। लोकी फर्ग्‍यूसन का फिट रहना भी कीवी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण पहलु है।

न्‍यूजीलैंड के पास टी20 प्रारूप के लिहाज से खिलाड़ी तो बहुत अच्‍छे हैं, लेकिन सभी का एकजुट होकर प्रदर्शन करना जरूरी है। भारत के खिलाफ न्‍यूजीलैंड की कोशिश एकजुट होकर प्रदर्शन करने की होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11 - फिन एलेन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिलने, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्‍यूसन और टिम साउथी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited