IND vs NZ: धर्मशाला में 6 साल बाद वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसा है रिकॉर्ड
Team India records at HPCA Stadium:क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला जुला रहा है।
धर्मशाला स्टेडियम ( फोटो- ICC)
Team India records at Dharamshala Stadium: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इसका आयोजन हिमाचल प्रदेश के घर्मशाला स्थित स्टेडियम में किया जाना है। ये दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों का ही प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच 27 जनवरी 2013 को खेला गया था। इसके बाद से मैदान ने तीनों फॉर्मंट के मैच आयोजित किए हैं। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी धर्मशाला को चुना गया था। वहीं अब वनडे वर्ल्ड कप में भी धर्मशाला में मैच आयोजित किए जा रहे हैं।
Team India at HPCA Stadium: टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड?
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक केवल 4 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिला जुला रहा है। टीम ने यहां पर दो मैच जीते हैं वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने यहां पर पहला मैच 27 जनवरी 2013 को खेला था जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज ने तीन पारियों में 106 की शानदार औसत से 212 रन बनाए हैं।चेज़ मास्टर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 114 गेंदों में 127 रन था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited