IND vs NZ: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे रोहित सेना ने टेके घुटने, भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित सेना बुरी तरह से पस्त हो गई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया है कि टीम इंडिया शर्मसार हो गई है। भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड (फोटो- AP)
India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हालत खराब हो गई है। बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है और केवल 46 रनों आउट हो गई है। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। ये भारत का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली इनिंग का सबसे कम स्कोर है। वहीं अपनी सरजमीं पर भी टीम का ये सबसे कम स्कोर हो गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम का अपनी सरजमीं पर इससे पहले सबसे कम स्कोर 75 रन था जो कि टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 में बनाया था। हालांकि लगभग 47 साल बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी टूट गया है और भारतीय टीम बेंगलुरु की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गई है। ये भारत का टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर चौथा सबसे छोटा स्कोर है। टीम का सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2020 में आया था जब टीम केवल 36 पर ऑलआउट हो गई थी।
ऐसे पस्त हुई भारतीय टीम
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत से ही टिम साउदी और मैट हेनरी ने परेशान करना शुरू कर दिया। बारिश के चलते आसमान मे बादल छाए हुए थे और गेंद हर तरफ स्विंग हो रही थी। ऐसे में पहले तो टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन रोहित ने अपना संयम खो दिया और 7वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए कोहली को विलियम ओ रुर्के ने बाउंस से परेशान किया और डक पर आउट कर दिया। इसके बाद यशस्वी और पंत ने साझेदारी की लेकिन 20वें ओवर में यशस्वी के विकेट के बाद जो झड़ी शुरू हुई जो रुकी नहीं। भारत की तरफ से 5 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी चैंपियन बनकर उभरे और 5 विकेट ले लिए। इसके अलावा विलियम ओ रूर्के ने भी 4 विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG बनाम SRH, Lucknow VS Hyderabad LIVE Score: सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, देखें पल-पल की अपडेट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

गुस्से में कुलदीप यादव बीच मैदान अंपायर पर भड़क उठे, देखिए VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited