बारिश ने फेरा टीम इंडिया के अरमानों पर पानी, न्यूजीलैंड ने जीती वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया और भारत की सीरीज में बराबरी करने का सपना धरा का धरा रह गया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड( साभार AP)

क्राइस्टचर्च: बारिश ने शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के वनडे सीरीज में बराबरी के अरमानों पर पानी फेर दिया। बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में टीम इंडिया तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। फिन एलन 57(54) रन बनाकर लपके गए। वहीं डेवोन कॉनवे 38(51) रन बनाकर और केन विलियमसन 0(3) रन बनाकर नाबाद थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच पर हाल बेहाल हो गया। 55 रन तक एडम मिलने ने टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन(28) और शुभमन गिल को चलता कर दिया। धवन बोल्ड हो गए और गिल सेंटनर के हाथों लपके गए।

इन दोनों के आउट होने के बाद फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। ऋषभ पंत 10(16) और सूर्यकुमार यादव 6(10) रन बनाकर आउट हो गए और टीम की मुश्किलें बढ़ गईं। विकेटों की पतझड़ के बीच अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। 59 गेंद में 49 रन की पारी खेलने के बाद लो लपके गए। उन्होंने 8 चौके जड़े। अय्यर के आउट होते ही टीम इंडिया का स्कोर 121 रन पर 5 विकेट हो गया।

End Of Feed