Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, IND vs NZ Champions trophy Final: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
IND vs NZ Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल दुबई में खेला जा रहा है। यह मुकाबला तय करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता कौन होगा। इस मैच में टॉस की भूमिका खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

भारत बनान न्यूजीलैंड आज का टॉस कौन जीता
IND vs NZ Watch Live for Free hereIND vs NZ Champions Trophy 2025 Final Aaj ka Toss kaun Jeeta: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसके फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) से हो रही है। मैच का आयोजन एक बार फिर से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International cricket stadium) में किया जा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां भारत अभी तक अजेय रही है वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम केवल एक मैच हारी है वो भी भारत के खिलाफ। इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर ( Mitchell Santner) करने वाले हैं। मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
IND vs NZ Live Score: यहां देखें मैच से जुडी़ हर अपडेट
भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड (IND vs NZ Head To Head)
वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत है। दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 119 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया को 61 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 7 वनडे मैचों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का आंकड़ा बराबरी का है। दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में 2 मैच खेले गए हैं। पहला मुकाबला 2000 में केन्या की मेजबानी में खेला गया था। महामुकाबले के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैम्पियन बनी थी। वहीं दूसरा मैच 2025 में दुबई में खेला गया था इसमें भारतीय क्रिकेट टीम को 44 रनों से जीत मिली थी।
आज कैसी है दुबई की पिच? (Dubai Pitch Report today)
दुबई की पिच स्पिन फ्रैंडली रही है और इस मामले में टीम इंडिया के एडवांटेज है। भारत 4 स्पिनर के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी जबकि न्यूजीलैंड के पास भी मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के रुप में स्पिन विकल्प मौजूद हैं। यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला गया था। यह पिच काफी हद तक वैसी ही है जिस पर भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो अन्य मैच खेले हैं। अब तक तीनों मैचों में स्पिनरों का पहली पारी में औसत 42.22 रहा है और उन्होंने 4.81 रन प्रति ओवर की दर से रन बनवाए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 24.76 की औसत से गेंदबाजी की और 4.18 की दर से रन दिए हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टॉस का समय (IND vs NZ Toss Time)
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर 2.00 बजे होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टॉस की जगह (IND vs NZ Toss Venue)
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड आज का टॉस किसने जीता (IND vs NZ Toss Win Today)
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज का मैच के टॉस मिचेल सेंटनर ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs NZ Playing XI Today)
भारत (प्लेइंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान),नाथम स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
भारत की वनडे टीम (India ODI Squad for ICC Champions Trophy 2025)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम (New Zealand ODI Squad For ICC Champions trophy 2025)
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025: 43 साल की उम्र में भी गेंदबाजों के कैसे छक्के छुड़ा रहे हैं एमएस धोनी? हरभजन और आकाश चोपड़ा ने खोला राज

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को भारी पड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, हो गया करोड़ों का नुकसान

ब्रूक पर 2 साल का बैन गलत नहीं, साथी खिलाड़ी मोईन अली ने फैसले को ठहराया सही

RCB Unbox Event: लंबे समय तक RCB के कप्तान रहेंगे रजत, कोहली ने मांगा कप्तान के लिए सपोर्ट

IPL शुरू होने से दो दिन पहले बीसीसीआई और आईपीएल कप्तानों की जरूरी बैठक, नियमों की दी जाएगी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited