अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को पहली गेंद पर आउट करके किया बड़ा कमाल, ऐसा सिर्फ एक और गेंदबाज ही कर सका

IND vs PAK, Arshdeep Singh dismisses Babar Azam: भारत पाकिस्तान मुकाबले में इंडिया की जीत के बाद से ही भारतीय फैंस के बीच जश्न का माहौल है। पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।

Arshdeep Singh dismisses Babar Azam

Arshdeep Singh dismisses Babar Azam

मुख्य बातें
  • भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है।
  • विराट कोहली की शानदार पारी ने टीम को जीत हासिल हुई।
  • तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम को पहली ही पवेलियन भेज दिया।

IND vs PAK, Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के भारत-पाक मुकाबले (IND vs PAK) में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दे दी है। इस मैच के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी अपनी लाजवाब गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि आज के मैच में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहली बॉल पर चलता कर दिया।

इसके साथ ही अर्शदीप सिंह, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भी बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट कर चुके हैं। अनोखी बात यह है कि दोनों ही बार बाबर ने अपनी विकेट लेग बिफोर से गंवाई है।

अर्शदीप की गेंदबाजी ने ढाया कहर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक इन-स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया। यहां तक कि बाबर आजम को भी उन्होंने अपनी स्विंग के जाल मे फंसा दिया है। अर्शदीप की पहली ही गेंद बाबर के पैरों पर जाकर लगी जिसके बाद अंपायर मराइस इरास्मस ने बाबर आजम को आउट करार दे दिया। बाबर ने रिव्यू मांगा लेकिन थर्ड अंपायर ने दोबारा उन्होंने आउट करार दे दिया।

एशिया कप में भी हुए थे गोल्डन डक

इस साल की शुरुआत में, अफगानिस्तान के फारूकी ने आजम को एशिया कप में गोल्डन डक पर आउट किया था। बाबर आजम को आउट करने के लिए सोशल मीडिया पर हर कोई अर्शदीप की तारीफ कर रहा है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन। गेंदबाजों ने शानदार काम किया है। अर्शदीप, शमी, भुवी, हार्दिक सभी अच्छा कर रहे हैं।’

बता दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। जीत के हीरो विराट कोहली रहे हैं। जिन्होंने मात्र 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited