IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पीसीबी ने बताया, किस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव कर लिया। यह फैसला एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच एक अहम बैठक के बाद लिया गया। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 23 फरवरी को प्रस्तावित है।
चैंपियंस ट्रॉफी भारत बनाम पाकिस्तान मैच (साभार-ICC)
IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुन लिया है। उसने आईसीसी को भी औपचारिक रुप से यह जानकारी दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूट्रल वेन्यू यूएई होगा जहां भारत-पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से खेलेगी और अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो वह भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।
इस वेन्यू का चुनाव एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच एक अहम बैठक के बाद लिया गया। यह बैठक सिंध पाकिस्तान के सांघर में हुई थी।
पीसीबी और ईसीबी के बीच हुए इस समझौते के बाद अब तय हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला यहीं खेला जाएगा। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। यूएई में अबू धाबी और शारजाह दो अन्य इंटरनेशनल वेन्यू हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच की क्राउड को देखते हुए दुबई को प्राथमिकता दी गई।
इस मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, "पीसीबी ने यूएई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है और पीसीबी ने आईसीसी को इस निर्णय के बारे में औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है। अब भारत और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच यूएई में होंगे।" आईसीसी बोर्ड के निर्णय के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यट्रल वेन्यू के चुनाव का अधिकार मेजबान क्रिकेट बोर्ड के पास था। पीसीबी ने श्रीलंका के विकल्प पर भी विचार किया, लेकिन अंत में यूएई पर ही फैसला हुआ।
इससे पहले 19 दिसंबर को आईसीसी और भागीदार क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को हरी झंडी दे दी थी और पीसीबी को वेन्यू चुनने के लिए कहा गया था। इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया था कि केवल इस बार नहीं बल्कि किसी भी आईसीसी इवेंट में दोनों टीम एक दूसरे की मेजबानी में नहीं खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, MCG टेस्ट में करना होगा ये कमाल
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी, क्या रोहित सेना ढूंढ पाएगी हल
IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited