IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पीसीबी ने बताया, किस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू का चुनाव कर लिया। यह फैसला एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच एक अहम बैठक के बाद लिया गया। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 23 फरवरी को प्रस्तावित है।

चैंपियंस ट्रॉफी भारत बनाम पाकिस्तान मैच (साभार-ICC)

IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुन लिया है। उसने आईसीसी को भी औपचारिक रुप से यह जानकारी दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूट्रल वेन्यू यूएई होगा जहां भारत-पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से खेलेगी और अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो वह भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।

इस वेन्यू का चुनाव एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच एक अहम बैठक के बाद लिया गया। यह बैठक सिंध पाकिस्तान के सांघर में हुई थी।

पीसीबी और ईसीबी के बीच हुए इस समझौते के बाद अब तय हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला यहीं खेला जाएगा। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। यूएई में अबू धाबी और शारजाह दो अन्य इंटरनेशनल वेन्यू हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच की क्राउड को देखते हुए दुबई को प्राथमिकता दी गई।

End Of Feed