IND vs PAK:पाकिस्तानी पेस बैटरी ने एशिया कप में रचा इतिहास, जो पहले नहीं हुआ वो कर दिखाया
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में वो कर दिखाया जो एशियाई कप इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
शाहीन शाह अफरीदी
पल्लेकल: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में धमाल मचा दिया। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाले पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय टीम को 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के सभी खिलाड़ियों के विकेट अपने खाते में डाले। ऐसा एशिया कप के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ कि पारी के सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए हों।
शाहीन ने 10 ओवर में झटके 4 विकेट
भारत के खिलाफ पल्लेकेल में शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड करके शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के विकेट झटककर टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। शाहीन अपने पहले स्पेल में दो ओवर मेडन भी डाले थे।
नसीम शाह और हारिस रउफ के खाते में गए 3-3 विकेट
शाहीन के अलावा नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। हारिस रउफ ने 9 ओवर में 58 रन देकर और नसीम शाह ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तानी पेसर्स की गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज असहज नजर आए और अपने विकेट आसानी से उनकी झोली में डाल दिए। पाकिस्तानी स्पिनर्स कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उनकी झोली में कोई विकेट नहीं गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited