होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs PAK: 'वो जीनियस है..' पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने बुमराह की तारीफ में पढ़ें कसीदे

Rohit Sharma praise Jasprit Bumrah: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए गेम में पाकिस्तान पर छह रन की जीत के दौरान गेंदबाजों ने टीम को बचाया। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हे जीनियस बताया।

bumrah t20 wc apbumrah t20 wc apbumrah t20 wc ap

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Rohit Sharma praise Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में केवल 6 रनों से मात दे दी। इस जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि इस जीत के दौरान गेंदबाजों ने टीम को बचाया। नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की सुस्त और खराब पिच पर, भारत केवल 119 रन ही बना सका और टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ़ ऑल आउट हो गया। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली गेंदबाजी आक्रमण ने पूरा दमखम दिखाया और पाकिस्तान को मात दे दी।

इस मैच में भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिनकी हिटमैन ने भी जमकर तारीफ की। बुमराह ने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लिए। बुमराह ने सिर्फ 14 रन दिए और 14 डॉट बॉल फेंकी। उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए, जब पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे। एक समय जब पाकिस्तान हावी लग रही थी तब बुमराह आए और मोहम्मद रिजवान का विकेट लेकर पूरा गेम पलट दिया।

मैं बुमराह के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा - रोहित

बुमराह की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि रोहित ने कहा, "बुमराह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा, हम चाहते हैं कि वह इस विश्व कप के अंत तक इसी तरह की मानसिकता में रहें, वह गेंद के साथ जीनियस हैं।" भारतीय कप्तान ने नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को भी इस तनावपूर्ण रोमांचक मैच के दौरान उनके 12वें खिलाड़ी होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि "फैंस शानदार थे, वे कभी निराश नहीं करते, दुनिया में हम जहां भी खेलते हैं, वे बड़ी संख्या में आते हैं और हमारा समर्थन करते हैं। उम्मीद है वे अपने चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ घर लौटेंगे।"

End Of Feed