IND vs PAK, Hong Kong Sixes: भारत के हाथ लगी निराशा, पाकिस्तान ने बुरी तरह रौंदा

IND vs PAK Hong Kong Sixes Scorecard: भारतीय क्रिकेट टीम को हांग कांग सिक्सेस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में निराशा हाथ लगी है। दीवाली के दिन पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान टीम का एक भी विकेट नहीं झटक पाए।

IND vs PAK HONG KONG

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- x)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Scorecard: भारत को शुक्रवार (1 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग सुपर सिक्स मैच में हार का सामना करना पड़ा। रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली इंडिया सिक्स ने अपने छह ओवरों में 119/2 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने एक ओवर शेष रहते 0 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के कप्तान उथप्पा और भरत चिपली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उथप्पा फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। केदार जाधव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन ही बना सके।चिपली 16 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद आउट हो गए। इसके अलावा उथप्पा के 8 गेंदों पर 31 रन और बाद में मनोज तिवारी के 7 गेंदों पर 17 रन की पारी की बदौलत इंडिया सिक्स ने बड़ा स्कोर बनाया।

पाकिस्तान ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

हालांकि, जवाब में पाकिस्तान सिक्सेस ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं खोया और मुहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने 40 और 55 रन बनाए। आसिफ रिटायर्ड आउट हुए जबकि अखलाक नाबाद रहे और फहीम ने 5 गेंदों पर 22 रन बनाए।

स्टुअर्ट बिन्नी, जाधव, शाहबाज नदीम और मनोज तिवारी जैसे भारतीय गेंदबाज़ों में से कोई भी विकेट नहीं ले सका, नदीम ने दो ओवर में सबसे ज़्यादा 28.50 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से गेंदबाजी की। आसिफ अली ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए, जबकि अखलाक ने 4 छक्के लगाए। फहीम के बल्ले से तीन और छक्के निकले और पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited