T20 World Cup 2024: इस मैदान पर होगा IND vs PAK के बीच महामुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट

T20 World Cup 2024 IND vs PAK venue: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबल को लेकर एक बेहद बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स में इसके वेन्यू का ऐलान हो गया है।

IND vs PAK T20 World Cup 2024

भारत vs पाकिस्तान (फोटो- ANI)

T20 World Cup 2024 IND vs PAK venue: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन इसे लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच माना जा रहा है। ये दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो मुकाबला काफी रोमांचक होता है।

आईसीसी द्वारा अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल तो जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के वेन्यू को लेकर जानकारी सामने आ गई है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अमेरिकी धरती पर आमने-सामने होंगे। द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों टीमों को एक साथ रखा गया है और वे न्यूयॉर्क में पहले दौर का मुकाबला खेलेंगी।

न्यूयॉर्क का इसलिए किया गया चयन

रिपोर्ट के अनुसार, जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में लगभग 7 लाख भारतीय और 1 लाख पाकिस्तानी रहते हैं और यही कारण है कि इस स्थान को टूर्नामेंट की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए चुना गया है। इस मैच के लिए न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड के आइजनहावर पार्क में 34,000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम तैयार होगा। टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कैरेबियाई देशों और अमेरिका द्वारा की जा रही है। विश्व कप में बीस देश हिस्सा ले रहे हैं। उनमें से आधे संयुक्त राज्य अमेरिका में और आधे वेस्ट इंडीज में अपने शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे।

दिन के समय में हो सकता है मुकाबला

टी20 विश्व कप 2022 में, भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भिड़ंत हुई थी और मेन इन ब्लू ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत जीत हासिल की थी।यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय प्रशंसक खेल का आनंद ले सकें। मैच दिन के समय होने की संभावना है। न्यूयॉर्क और नई दिल्ली के बीच साढ़े 10 घंटे का अंतर है। यानी अगर न्यूयॉर्क में खेल शाम 7 बजे शुरू होगा तो भारत में सुबह के 5.30 बजे होंगे। यही कारण है कि न्यूयॉर्क में खेल को दिन के समय शेड्यूल किया जा सकता है, ताकि भारत में शाम का समय हो और प्रशंसक मैच का आनंद ले सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited