IND vs PAK: राष्ट्रगान के दौरान ‘हिटमैन’ की आंखें हुई नम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

India vs Pakistan, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधो पर 15 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जीतने की जिम्मेदारी है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा भावुक हो गए। अब रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma

Rohit Sharma

मुख्य बातें
  • भारत-पाक मुकाबले पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।
  • मुकाबले से पहले राष्ट्रीय गान के दौरान रोहित भावुक हो गए।
  • रोहित के भावुक होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

IND vs PAK, Rohit Sharma Gets Emotional: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम इंडिया आज अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। मैच से पहले राष्ट्रगान (Rohit Sharma Gets Emotional) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए। जिसको देख हर कोई कप्तान की देश के प्रति भावनाओं की तारीफ कर रहा है।

रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय गान के दौरान रोहित शर्मा के इमोशनल होने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रीय गान को गाने समय रोहित अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं और राष्ट्रीय गान के आखिर में उनकी आंखें भी नम नजर आती है। इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘रोहित की भावनाएं हम सभी भारतीयों की भावनाएं हैं।’ वहीं कई फैंस ने रोहित शर्मा को मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इंडिया या पाकिस्तान किसका पलड़ा भारी?

फिलहाल मैच की भारत करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाजों ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी है। पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स को जल्द ही पवेलियन वापस भेज दिया है। मेलबर्न की पिच पर अर्शदीप और शमी को खासा मदद मिलती नजर आ रही है। दोनों ही गेंदबाज अपनी गेंद को हवा में लहराकर बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाल रहे हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited