Ind vs Pak: बुमराह की गेंद को सूंघ भी नहीं पाए रिजवान और शादाब, Video में देखें कैसे हुए धराशायी
Ind vs Pak, Bumrah bowled Video: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़े।
बुमराह का तूफान (फोटो क्रेडिट- AP)
Ind vs Pak, Bumrah bowled Video: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पानी भरते नजर आए। एक तरह बुमराह का तूफान था तो दूसरी तरफ कुलदीप यादव की स्पिन। एक तरफ सिराज का खौफ था तो दूसरी तरफ जडेजा की बलखाती गेंदें। लोकल बॉय हार्दिक पांड्या भी किसी से कम नहीं नजर आए।
रिजवान नहीं झेल पाए बुमराह का मैजिक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूट पड़े। शुरुआत में तो पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ रन बनाते दिखे, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी आंधी चलाई कि पाक बल्लेबाजों को हवा भी नहीं लगी। दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाज बुमराह ने तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ऐसे बोल्ड किया जैसे उन्हें गेंद दिखाई भी नहीं दी। देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं की पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उनकी गेंद को सूंघ भी नहीं पाए। वहीं शादाब खान को तो हवा भी नहीं लगी और बुमराह की गेंद ने उनकी गिल्ली उड़ा दी। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में कुल 191 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। बाबर ने 50 रनों की पारी खेली, वहीं मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए।
भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 41 रन पर खोया था। वहीं उसका तीसरा विकेट 155 पर गिरा। इसके बाद पूरी टीम ने अगले 8 विकेट मात्र 36 रन पर गंवा दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited