लाइव अपडेट्स

IND W VS PAK W Highlights : भारत ने महिला टी20 विश्व कप 2024 में खोला जीत का खाता, पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया

IND W vs PAK W Live Score, Today Match Live Cricket Score Hindi (भारत बनाम पाकिस्तान वुमेन आज के टी 20 मैच का सीधा प्रसारण ): महिला टी20 विश्व कप 2024 के सातवें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान की टीम से हो रहा है। आइए जानते हैं मैच की पल-पल की अपडेट

IND W VS PAK W Highlights : भारत ने महिला टी20 विश्व कप 2024 में खोला जीत का खाता, पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया

IND W vs PAK W Womens T20 World Cup 2024 Live Score

IND W vs PAK W Highlights: दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली जीत मिल गई है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दे दी है। मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तान को सस्ते में आउट करने के बाद लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया।


मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पहले 5 ओवर के भीतर ही दो बड़े विकेट गंवा दिए। इसके बाद ओपनर मुनीबा और निदा दार ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मुनीबा 10वें ओवर में चलते बनी इसके बाद केवल निदा दार अकेली बचीं जिनके साधी लगातार आते और जाते रहे। इसके चलते पाकिस्तान की टीम केवल 105 रन ही बना पाई।

भारत के लिए श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने किफायती गेंदबाजी की। अरुंधति ने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली।पाकिस्तान के लिए अनुभवी निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया। पूर्व कप्तान ने 34 गेंद की अपनी पारी में एक चौका चौका जड़ा। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 17 जबकि निचले क्रम में सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद में नाबाद 14 रन बनाये।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम को 5वें ओवर में स्मृति मंधाना के रुप में पहला झटका लगा हालांकि बाद में शैफाली और जेमिमा ने शानदार साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। शैफाली अर्धशतक के करीब थी लेकिन 12वें ओवर में आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा ने भी टीम का साथ छोड़ दिया लेकिन हरमनप्रीत कौर टिकी रही और टीम को जीत की ओर ले गई। भारत ने 18.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 (भारत बनाम पाकिस्तान प्लेइंग 11)

भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल।

Oct 6, 2024 | 06:53 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत मिल गई है। टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी है।
Oct 6, 2024 | 06:39 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम महिला टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत के करीब पहुंच गई है। टीम को जीत के लिए अब 12 गेंदों में केवल 17 रन बनाने हैं।
Oct 6, 2024 | 06:28 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: जेमिमा रॉड्रिग्स आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। दरअसल जेमिमा रॉड्रिग्स आउट हो गई हैं। भारत को अब जीत के लिए 26 रनों की दरकार है।
Oct 6, 2024 | 06:14 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: शैफाली वर्मा आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। शैफाली वर्मा अर्धशतक से चूक गई और आउट हो गई हैं।
Oct 6, 2024 | 05:54 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: भारत का स्कोर 30 पार

106 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 30 के पार पहुंच गया है। टीम ने इस दौरान केवल एक ही विकेट गंवाया है।
Oct 6, 2024 | 05:43 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: भारत ने 5 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 22 रन

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए जीत के लिए 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 6 और जेमिमा रोड्रिग्ज 4 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 6, 2024 | 05:41 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: भारत को लगा पहला झटका, मंधाना आउट

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला झटका पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा। बांए हाथ की स्पिनर सादिया की गेंद पर मंधाना प्वाइंट में खड़े फील्डर के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 7 (16) रन बनाए। मंधाना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने जेमिमा रोड्रिग्ज उतरी हैं।
Oct 6, 2024 | 05:32 PM IST

IND W vs PAK W LIVE Cricket Score: भारत ने बनाए 3 ओवर में 14/0 रन

भारतीय टीम ने जीत के लिए 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 3 और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 6, 2024 | 05:09 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान की पारी समाप्त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पारी समाप्त हो गई है। टीम केवल 105 रन ही बना पाई है वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 106 रनों का लक्ष्य मिला है।
Oct 6, 2024 | 04:45 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान को लगा एक और झटका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने पाकिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। टीम का सातवां विकेट गिर गया है और वे ऑलआउट के करीब पहुंच गए हैं।
Oct 6, 2024 | 04:41 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: कप्तान फातिमा सना आउट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। टीम की कप्तान फातिमा समा आउट हो गई हैं। उन्हें रिचा घोष ने एक शानदार कैच लपककर आउट किया है।
Oct 6, 2024 | 04:32 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है।
Oct 6, 2024 | 04:17 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: भारत को मिली चौथी सफलता

भारतीय क्रिकेट टीम को चौथी सफलता मिल गई है। पाकिस्तान की विस्फोटक बल्लेबाज मुनीबा अली आउट हो गई हैं।
Oct 6, 2024 | 04:07 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा लगातार जारी है। टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिल गई है। उमैमा सोहेल आउट हो गई हैं।
Oct 6, 2024 | 03:57 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरी सफलता मिल गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सिद्रा अमीन आउट हो गई है। उन्हें दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया है।
Oct 6, 2024 | 03:37 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: भारत को मिली पहली सफलता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली सफलता मिल गई है। रेणुका सिंह ने फिरोजा को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
Oct 6, 2024 | 03:28 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम के लिए मुनीबा अली और गुल फिरोजा ओपनिंग करने आई हैं।
Oct 6, 2024 | 03:11 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग) XI): मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल
Oct 6, 2024 | 03:10 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: भारत की प्लेइंग 11

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
Oct 6, 2024 | 03:07 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Oct 6, 2024 | 02:51 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: विजय रथ पर सवार पाकिस्तान

एक तरफ जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के साथ की है। वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
Oct 6, 2024 | 02:40 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का महिला टी20 विश्व कप में शुरुआती मैच उनके हिसाब से नहीं गया है। टीम को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे वापसी करना चाहेंगे।
Oct 6, 2024 | 02:32 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंच गई है और दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। टॉस थोड़ी ही देर में होने वाला है।
Oct 6, 2024 | 01:57 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: कितनी बजे होगा टॉस

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच में टॉस दोपहर 3:00 बजे होने वाला है।
Oct 6, 2024 | 01:57 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
Oct 6, 2024 | 01:56 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: टीवी पर कैसे देखें लाइव

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
Oct 6, 2024 | 01:56 PM IST

Ind w vs pak w live cricket score: कितनी बजे शुरू होगा मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगी।
Oct 6, 2024 | 01:56 PM IST

IND W vs PAK W Live Updates: कहां खेला जाएगा मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
Oct 6, 2024 | 01:56 PM IST

IND W vs PAK W Live Updates: लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला टी20 विश्व कप के मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited