IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले सुनिधि चौहान और सुखविंंदर सिंह के गानों पर झूमे दर्शक, TV पर नहीं हुआ प्रसारण

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का आज 12वां मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मैच में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारतीय जमीन पर आई है। वनडे विश्व कप 2023 का यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

भारत-पाक मैच में सितारों का जमावड़ा (फोटो क्रेडिट- AP)

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें सबसे बड़ा मैच खेलने जा रही हैं। भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुनिया के सबसे बड़े मैदान में बॉलीवुड सिंगर्स के साथ डांसर्स ने भी अपना जलवा दिखाया। अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह के परफॉर्मेंस पर दर्शक झूम उठे। इसके अलावा स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। बता दें कि यह रंगारंग कार्यक्रम सिर्फ मैदान पर मौजूद दर्शकों के लिए ही था। इसका ऑनलाइन प्रसारण या सैटेलाइट टीवी पर प्रसारण नहीं किया गया।

अरिजीत सिंह के गानों पर झूम उठे दर्शक

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह जैसे ही परफॉर्मेंस देने आए, दर्शक झूम उठे। इसके अलावा सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के महा-मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम देख दर्शक झूम उठे। बॉलीवुड, राजनीति और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियां पवेलियन में मौजूद होकर इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

सुनिधि चौहान (फोटो क्रेडिट-AP)

भारतीय कप्तान ने जीता टॉस

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मैच में भारतीय टीम में स्टार ओपनर शुभमन गिल की वापसी हुई है। इसके साथ ही भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को बरकरार रखा गया है।

End Of Feed