IND vs PAK: लगातार दूसरी हार के बाद क्या बोले पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान

भारत के खिलाफ हार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी। इसके बाद नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने प्रतिक्रिया दी और भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की।

india vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs PAK: 29 साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन टीम का सफर टूर्नामेंट शुरू होने से 5 दिन बाद ही खत्म हो गया। लगातार दो मुकाबला हारने के बाद मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी नॉकआउट की रेस से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से सबक न लेते हुए पाक टीम ने भारत के खिलाफ भी धीमी बल्लेबाजी की जिसके चलते वह 241 रन ही बना पाई।

लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया। इस मैच के बाद ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है । पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है।

रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया । हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा । एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है । एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है । हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी।’’ उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं । पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाये । उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है । हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके।’’ रिजवान ने कहा ,‘‘ हम इस नतीजे से निराश है । हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके। पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited