IND vs PAK ODI World Cup Throwback: जानिए भारत-पाक के बीच हुए 7 विश्व कप मैचों में क्या-क्या हुआ था

IND vs PAK, ODI World Cup Throwback: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में मुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले से पहले यहां जानिए कि अब तक ये दोनों देश कितनी बार वनडे विश्व कप में टकराए हैं और उन सभी मैचों में क्या कुछ हुआ था।

भारत-पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप इतिहास (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान विश्व कप 2023 मुकाबला
  • अब तक दोनों टीमों के बीच 7 वनडे विश्व कप मैच
  • हर मैच में कुछ ना कुछ हुआ था खास

IND vs PAK ODI World Cup Throwback: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध शायद खेल के लंबे इतिहास में सबसे विचित्र हैं। यह दो धारी तलवार की तरह है। एक तरफ तो यह एकता की ताकत है तो दूसरी ओर क्रिकेट से प्यार करने वाले दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ हार नागवार है। इसकी झलक 50 ओवर के विश्व कप में साफ तौर पर दिखती है जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सभी सात मुकाबले जीते हैं।

क्रिकेट के सबसे भव्य मंच पर जहां भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर की नहीं बल्कि प्रशंसक भी एक-दूसरे से आगे निकलने का प्रयास करते हैं वहां आंकड़ों के समान लम्हें भी समान महत्व रखते हैं। दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता 1952 में शुरू हुई जब अब्दुल कारदार के नेतृत्व में पाकिस्तान ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय धरती पर कदम रखा लेकिन अधिक चर्चित विश्व कप की जंग 1992 में शुरू हुई।

पहली टक्कर - 1992 विश्व कप

भारत प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से विश्व कप में पहली बार भिड़ा और 43 रन से विजेता बना। बेहद प्रतिभाशाली 19 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने 62 गेंदों में 54 रन बनाए। यह उनकी उन पारियों की शुरुआत थी जिसने भविष्य में भी पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया। भारत ने सात विकेट पर 216 रन बनाए और फिर विपक्षी टीम को 48.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया जिसमें कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर ने दो-दो विकेट चटकाए।

End Of Feed