IND vs PAK: विराट कोहली नहीं बाबर आजम तोड़ेंगे धोनी का ये रिकॉर्ड? केन विलियमसन भी रेस में शामिल

India vs Pakistan, Bazar Azam to break MS Dhoni’s Record: इंडिया बनाम पाकिस्तान आज आमने सामने होंगे। इस मैच के जरिए दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने सफर की भी शुरुआत कर रही हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने कमाल का फॉर्म दिखाया था, जिसे वह इस बार भी बरकरार रखना चाहेंगे।

Pakishan Captain Babar Azam

Pakishan Captain Babar Azam

मुख्य बातें
  • आज भारत बनाम पाकिस्तान आमने सामने होंगे।
  • मेलबर्न में अब बारिश की संभावनाएं भी कम हैं।
  • बाबर आजम एम एस धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

India vs Pakistan, Babar Azam: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) आज दोपहर 1.30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपना पहला मैच खेल रही हैं। इस हाई-वोल्टेज एनकाउंटर पर इस समय दुनियाभर के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। अब तक टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। पिछले छह मैचों में भारत ने पांच बार जीत हासिल की थी, जबकि 2021 में पहली बार बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।

बाबर ने बदली पाकिस्तान की किस्मत

बाबर आजम दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान भी हैं। पिछले साल भारत के खिलाफ विश्व कप मैच जीतने वाले वह इकलौते पाकिस्तानी कप्तान हैं। बाबर पाकिस्तान की इस जीत को दोहराने के मकसद से आज मैदान में उतरेंगे। बाबर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, अब इस वर्ल्ड कप के दौरान वह भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। टी20 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में उन्होंने 60.60 की औसत से कुल 303 रन बनाए थे और अगर इस वर्ल्ड कप में वह 227 से अधिक रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी20 वह एक कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एम एस धोनी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। भारतीय कप्तान धोनी के नाम 33 मैचों में 529 रन हैं।

बाबर के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में शामिल हैं। अगर वह 168 से अधिक रन बनाते हैं तो वह धोनी से आगे निकल जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited