IND vs PAK Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs PAK Pitch Report Today Match In Hindi: आज (23 February 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें। एक ऐसा मुकाबला जिसका पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है। ये महामुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। ग्रुप-ए में इससे पहले भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली थी। यहां हम जानेंगे आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट, किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें और मैदान के खास आंकड़े।

भारत-पाकिस्तान पिच रिपोर्ट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- आज भारत और पाकिस्तान का मैच होगा
- भारत-पाकिस्तान मुकाबला दुबई में खेला जाएगा
IND vs PAK Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज महामुकाबले की बारी है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें लंबे समय बाद एक बार फिर आमने-सामने मैदान पर होंगी। जिस मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को था वो आज दुबई (Dubai) के मैदान पर खेला जाएगा और सबकी नजरें इस बड़ी टक्कर पर टिकी होंगी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसके पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप-ए में दोनों टीमों का ये दूसरा मैच होगा इसलिए पाकिस्तान को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा वर्ना उनकी आगे की राह बहुत कठिन हो जाएगी। आज दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा और मैच का टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान वनडे टीम की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) करते नजर आएंगे।
मेजबान पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज खेले जाने वाले सबसे बड़े मुकाबले से पहले आइए आपको बता देते हैं इन दो टीमों के वनडे क्रिकेट में आमने-सामने के आंकड़े (IND vs PAK Head To Head In ODI) कैसे रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 135 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 57 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है। वहीं, 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। आज का मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेला जाएगा इसलिए इससे जुड़े आंकड़े देखें तो भारत और पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर 77 वनडे मैचों में टकरा चुकी हैं, जिसमें 40 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि भारत को 34 मैचों में जीत मिली। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे। बेशक ODI क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को ज्यादा बार हराया है लेकिन आईसीसी इवेंट में हमेशा से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है, जिनके आंकड़े आपको आगे बताएंगे।
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK Pitch Report)
आज भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो इस मैदान पर हमेशा से रनों का पहाड़ खड़ा होने का इतिहास रहा है और इस मैदान की पिच पर बल्लेबाज हमेशा से हावी रहते आए हैं। दुबई में अब तक सर्वाधिक वनडे क्रिकेट स्कोर इंग्लैंड (355/5) के नाम दर्ज है जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ बनाया था। यहां सफलतापूर्वक टारगेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है जिन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट पर 287 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। यहां हर ओवर में औसत रन का आंकड़ा 4.62 रन है, जबकि हर विकेट पर 27.34 रन बनने का आंकड़ा दर्ज है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 219 रन रहा है। इसके अलावा, यहां खेले गए 59 वनडे मैचों में अब तक 28 बार वो टीम जीती है जिसने टॉस जीता है, जबकि 29 बार टॉस हारने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 22 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। यहां पर आज तक सिर्फ एक वनडे मैच टाई हुआ है जो 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। उस मैच में दोनों टीमों ने 252-252 रन बनाए थे और मैच बराबरी पर खत्म हुआ था। गेंदबाजों में फास्ट बॉलर यहां अपनी धाक जमाने में अब तक सफल हुए हैं।
ICC टूर्नामेंट और दुबई में हुए भारत-पाक मैचों के नतीजे (IND vs PAK Record In ICC Events And ODI Matches In Dubai)
आईसीसी के तमाम इवेंट्स (IND vs PAK Head To Head In ICC Events) में अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए 12 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 8 बार हराया है जबकि पाकिस्तान को 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम आज तक भारत को एक भी बार नहीं हरा सकी है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की बात करें (IND vs PAK Head To Head Record In Champions Trophy) तो इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 2 मैच भारत ने जीते हैं। दोनों टीमें एक-एक बार इस खिताब को उठा चुकी हैं। वहीं अगर दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए दो वनडे मैचों की बात करें (IND vs PAK At Dubai) तो उन दोनों मैचों में भारत विजयी रहा था। पहले 19 सितंबर 2018 को भारत ने पाकिस्तान को दुबई में 8 विकेट से हराया और फिर चार दिन बाद 23 सितंबर 2018 को 9 विकेट से शिकस्त दी।
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत और पाकिस्तान के मैच (India vs Pakistan Champions Trophy Match Record)
टूर्नामेंट | मैच का स्कोरकार्ड | नतीजा |
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 | भारत- 200 ऑलआउट, पाकिस्तान- 201/7 (49.2) | पाकिस्तान 3 विकेट से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी 2009 | पाकिस्तान- 302/9, भारत- 248 ऑलआउट (44.5 ओवर) | पाकिस्तान 54 रन से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 (40 ओवर का मैच) | पाकिस्तान- 165 ऑलआउट, भारत- 102/2 (19.1 ओवर) | भारत DL नियम से 8 विकेट से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (ग्रुप स्टेज) | भारत- 319/3, पाकिस्तान- 164/9 (33.3 ओवर/41) | भारत DL नियम से 124 रन से जीता |
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (फाइनल) | पाकिस्तान- 338/4, भारत- 158 ऑलआउट (30.3 ओवर) | पाकिस्तान 180 रन से जीता |
आज दुबई में कैसी रहेगी मौसम की स्थिति (Dubai Weather Forecast Today)
दुबई में आज भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है तो फैंस की नजरें मौसम पर भी होगी। आइए इसकी जानकारी भी आपको दे देते हैं। दुबई में आज बादलों की आवाजाही चलती रहेगी लेकिन अच्छी बात ये है कि बारिश के कोई आसार नहीं है और डे-नाइट क्रिकेट मैच के लिए मौसम शानदार रहेगा। उमस काफी रहने वाली है जिससे फील्डर्स और गेंदबाजों को थोड़ा मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ सकता है। दुबई में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए पिछले 5 वनडे मुकाबलों के स्कोरकार्ड और रिजल्ट (Last 5 ODI Results And Scorecards At Dubai International Cricket Stadium)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
1 मार्च 2024 | कनाडा-स्कॉटलैंड | स्कॉटलैंड- 215/8, कनाडा- 220/3 (40.3 ओवर) | कनाडा 7 विकेट से जीता |
3 मार्च 2024 | यूएई-स्कॉटलैंड | यूएई- 132, स्कॉटलैंड- 137/2 (23.4 ओवर) | स्कॉटलैंड 8 विकेट से जीता |
5 मार्च 2024 | यूएई-कनाडा | कनाडा- 241/6, यूएई- 228/8 (46 ओवर D/L) | कनाडा 8 रन से जीता |
7 मार्च 2024 | कनाडा-स्कॉटलैंड | स्कॉटलैंड- 197, कनाडा- 200/5 (45,3 ओवर) | कनाडा 5 विकेट से जीता |
20 फरवरी 2025 | भारत-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 228 रन, भारत- 231/4 (46.3 ओवर) | भारत 6 विकेट से जीता |
आज भारत और पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs PAK Match Today)
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में आज एशिया व विश्व क्रिकेट के कई धुरंधर खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें रहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अगर 5 नाम देखें जाएं तो वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubman Gill), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), अक्षर पटेल (Axar Patel) और हर्षित राणा (Harshit Rana)। वहीं, पाकिस्तान वनडे टीम के पांच खास खिलाड़ियों को देखें तो वो होंगे बाबर आजम (Babar Azam), कप्तान मोहम्मद रिजवान, सलमान आघा (Salman Agha), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) जिन पर पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें टिकी रहेंगी।
भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीमें (India and Pakistan Champions Trophy 2025 Squads)
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, सलमान अली आगा (उप कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, खुशदिल शाह और उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

आपकी मर्जीः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच IPL में जाने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ा

ये हैरान करने वाली बात है... रोहित और विराट के संन्यास पर क्या बोले अनिल कुंबले, एक मांग भी कर डाली

IPL 2025 New Schedule: 17 मई से खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल

Virat Kohli Retirement: विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद महफूज हुआ सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Virat Kohli Retirement: विराट ने एक पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया, उनके जोश और जुनून को ये खेल मिस करेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited