IND vs PAK Pitch Report: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, IND vs PAK Pitch Report Today Match: आज (9 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान। इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। भारत जहां अपना पहला मुकाबला जीत चुका है, वहीं पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। अब आज दोनों टीमें फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यहां हम जानेंगे पिच रिपोर्ट और मैदान के कुछ खास आंकड़े।

IND vs PAK Pitch Report: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला
  • भारत और पाकिस्तान की टीमें आज के मैच में आमने-सामने
  • इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा
T20 World Cup 2024, IND vs PAK Pitch Report Today Match: क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय व सबसे बड़ी टक्कर आज होने जा रही है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ है भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) जिसने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है। वहीं दूसरी तरफ है पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) जिसको अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान यूएसए ने करारी शिकस्त देकर कभी ना भुला पाने वाला झटका दे दिया। आज टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में होगी। मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होगी। टॉस 7:30 बजे होगा।
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प रहा है। अगर हर फॉर्मेट के आंकड़ों की नजरों से देखें तो वहां भी काफी उतार चढ़ाव नजर आते हैं, लेकिन जब बात विश्व कप की आती है तो भारत का ही पलड़ा हमेशा से भारी रहा है, फिर चाहे वो कोई भी प्रारूप हो। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच आज तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 9 बार टीम इंडिया विजयी रही है, जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ तीन बार भारत को हराने में सफल हो पाई है। अब आज जब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli), पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी। वहीं पाकिस्तानी के लिए कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमान (Fakhar Zaman), इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और हारिस राऊफ (Haris Rauf) से उनके फैंस को सबसे अधिक उम्मीदें होंगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK Pitch Report Today Match)

आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर एक ऐसे मैदान पर होने जा रही है जो बनने के बाद से ही सुर्खियों में है। न्यूयॉर्क का नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Statdium)। इस ग्राउंड के सुर्खियों में रहने की प्रमुख वजह यहां की पिच है जिसने बल्लेबाजों को हैरान-परेशान किया है और गेंदबाजों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। आमतौर पर टी20 क्रिकेट में फैंस को ऐसा नजारा देखने की ज्यादा आदत नहीं है। न्यूयॉर्क की पिच पर पहली पारी हो या दूसरी पारी, तेज गेंदबाज यहां अब तक अपना दबदबा बनाते आए हैं। पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ इस पिच पर अनुभवी रोहित शर्मा ही थे जो अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे लेकिन उनको भी चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।

एक नजर इस मैदान पर अब तक हुए मैचों पर (New York Cricket Stadium Match Results)

तारीख मैच स्कोर नतीजा
3 जून 2024श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका-77 ऑलआउट, द.अफ्रीका- 16.2 ओवर में 80/2दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से जीता
5 जून 2024भारत बनाम आयरलैंडआयरलैंड-96 ऑलआउट, भारत- 12.2 ओवर में 97/2भारत 8 विकेट से जीता
7 जून 2024कनाडा बनाम आयरलैंडकनाडा- 137/7, आयरलैंड- 20 ओवर में 125/7कनाडा 12 रन से जीता
8 जून 2024नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकानीदरलैंड- 103/9, द.अफ्रीका- 18.5 ओवर में 106/6दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता

भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप इतिहास के आंकड़े (IND vs PAK T20 WC Stats)

आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी जब भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दो बार शिकस्त दी थी। इसमें एक फाइनल मुकाबला भी था जिसको जीतकर भारत इस खिताब का पहला चैंपियन बना था। पहले टी20 वर्ल्ड कप संस्करण से लेकर अब तक खेले गए सभी संस्करणों को मिलाकर इन दो टीमों के बीच सात बार भिड़ंत हो चुकी है। इन 7 मैचों में टीम इंडिया 6 में जीत दर्ज करने में सफल हुई, जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी।

आखिरी बार T20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच कब हुआ था? (IND vs PAK Last T20 WC Clash)

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टी20 विश्व कप में मुकाबला 2022 संस्करण में हुआ था। वो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जहां फैंस को गजब का मुकाबला देखने को मिला था। उस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों की स्कोर खड़ा किया था। इसमें शान मसूद के 52 और इफ्तिखार अहमद की 51 रनों की पारी शामिल थी। बाकी पूरी पाकिस्तानी टीम फ्लॉप साबित हुई थी। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए थे। जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
इसके बाद जवाब देने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 31 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि अब मैच भारत के हाथों से गया, लेकिन विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर ऐसी यादगार पारी खेली जो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुई। विराट ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे। बीच में हार्दिक पांड्या ने भी 40 रन की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन विराट अंत तक टिके रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। आज भी विराट कोहली उस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पारी में से एक करार देते हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों में उस दिन जिस गेंदबाजों की गेंदों की सबसे ज्यादा धुनाई हुई वो मोहम्मद नवाज थे। नवाज ने 4 ओवर में 2 विकेट तो लिए थे लेकिन उन्होंने 42 रन लुटा दिए थे। शाहीन शाह अफरीदी ने बिना कोई सफलता 34 रन लुटाए थे और हारिस रऊफ ने 2 विकेट लेकर 36 रन गंवा दिए थे। आज जब न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान टकराएंगी तब एक बार फिर अफरीदी और हारिस रऊफ का सामना विराट कोहली से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited