IND vs PAK Preview, World Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास बातें

Know all about IND vs PAK match Today, World Cup 2023: आज विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा जिसका सभी को लंबे समय से इंतजार था। अब इंतजार खत्म हुआ और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने के लिए कमर कस चुकी हैं, तो यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी दिलचस्प और अहम बातें।

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत-पाकिस्तान मुकाबला
  • अहमदाबाद में खेला जाएगा सबसे बड़ा मुकाबला
  • पाकिस्तान पहली बार दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में खेलेगा

IND vs PAK Preview, World Cup 2023: रोहित शर्मा का संतुलन, विराट कोहली का जज्बा और जसप्रीत बुमराह की कलात्मकता भारत को शनिवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार बनाते हैं। इस मुकाबले का हालांकि सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ भी है और इसका असर 22 गज की पिच के इतर भी होगा। खराब मौसम का पूर्वानुमान है लेकिन कोई नहीं चाहता कि क्रिकेट के मुकाबले में बाधा पड़े।

कागज पर भारत कहीं बेहतर टीम है और बल्लेबाजी क्रम में कई स्टार मौजूद हैं और ऐसे में पाकिस्तान के नजरिए से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहला स्पैल काफी महत्वपूर्ण होगा। यह एक ऐसा मैच है जहां भावनात्मक पहलू भी भूमिका निभाते हैं और इसने पिछले कुछ वर्षों में समान संख्या में नायक और खलनायक पैदा किए हैं।

भावनाओं वाला मुकाबला, इतिहास गवाह है

जावेद मियांदाद और चेतन शर्मा, सलीम मलिक और मनिंदर सिंह, अजय जडेजा और वकार यूनिस, ऋषिकेश कानिटकर और सकलेन मुश्ताक, सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर, विराट कोहली और वहाब रियाज, जोगिंदर शर्मा और मिसबाह उल हक (टी20 विश्व कप में) से पूछें। यह प्रतियोगिता पीड़ा और परम आनंद, खुशी और दिल तोड़ने वाले उदाहरणों से भरी हुई है, जो कभी खत्म नहीं होते।

End Of Feed