India vs Pakistan: भारत-पाक मैच में होगी दो धुरंधरों की अनोखी टक्कर, जानिए कौन और कैसे
Ind vs Pak T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के मैच में दो खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी। ये होंगे दोनों टीमों के कप्तान बाबर आजम और रोहित शर्मा। जीत के अलावा किस चीज के लिए है ये जंग, आइए जानते हैं।
रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम
Most runs as captain in T20 World Cup, IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान जब 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में आमने-सामने आएंगी तो उनकी नजरें किसी भी हाल में ये मैच जीतने पर होंगी। सिर्फ इसलिए नहीं कि दोनों टीमें चिर-प्रतिद्वंद्वी हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि दोनों के अभियान का आगाज कैसा होगा, ये यही मैच तय करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में दो देशों के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों की टक्कर भी होने जा रही है। ऐसे ही दो धुरंधर हैं दोनों कप्तान- रोहित शर्मा और बाबर आजम।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले में वैसे तो तमाम ऐसे दिग्गज मौजूद हैं जिनका दबदबा सिर चढ़कर बोलने वाला है, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं एक खास रिकॉर्ड की। इस रिकॉर्ड के लिए टक्कर में तो दुनिया के तीन खिलाड़ी हैं लेकिन 23 अक्टूबर को इनमें से दो धुरंधर आमने-सामने होंगे, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम।
संबंधित खबरें
ये टक्कर है टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का नाम दर्ज है जिन्होंने अब तक टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाए हैं। अब इस कड़ी में दूसरे नंबर पर हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
बाबर आजम ने अब तक टी20 विश्व कप इतिहास में 1270 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 1241 रन बनाए हैं। जब 23 अक्टूबर को ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो रोहित शर्मा बाबर आजम से सिर्फ 29 रन पीछे होंगे। जबकि बाबर भी अपनी इस बढ़त को बढ़ाने का प्रयास जरूर करेंगे। तो देखना होगा कि इस रेस में कौन खिलाड़ी किससे आगे निकलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उठाए कोच गौतम गंभीर पर सवाल, कहा-नहीं हैं सही विकल्प
IND-W vs IRE-W 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
IND-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले स्मृति मंधाना ने भरी हुंकार, कह दी यह बात
Vijay Hazare Trophy: शमी की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारा बंगाल, पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा राजस्थान
SA20 के तीसरे सीजन के आगाज से पहले एडेन मार्करम ने भरी खिताबी हैट्रिक की हुंकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited