India vs Pakistan: भारत-पाक मैच में होगी दो धुरंधरों की अनोखी टक्कर, जानिए कौन और कैसे

Ind vs Pak T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के मैच में दो खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी। ये होंगे दोनों टीमों के कप्तान बाबर आजम और रोहित शर्मा। जीत के अलावा किस चीज के लिए है ये जंग, आइए जानते हैं।

रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम

Most runs as captain in T20 World Cup, IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान जब 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में आमने-सामने आएंगी तो उनकी नजरें किसी भी हाल में ये मैच जीतने पर होंगी। सिर्फ इसलिए नहीं कि दोनों टीमें चिर-प्रतिद्वंद्वी हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि दोनों के अभियान का आगाज कैसा होगा, ये यही मैच तय करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में दो देशों के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों की टक्कर भी होने जा रही है। ऐसे ही दो धुरंधर हैं दोनों कप्तान- रोहित शर्मा और बाबर आजम।

संबंधित खबरें

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले में वैसे तो तमाम ऐसे दिग्गज मौजूद हैं जिनका दबदबा सिर चढ़कर बोलने वाला है, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं एक खास रिकॉर्ड की। इस रिकॉर्ड के लिए टक्कर में तो दुनिया के तीन खिलाड़ी हैं लेकिन 23 अक्टूबर को इनमें से दो धुरंधर आमने-सामने होंगे, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम।

संबंधित खबरें

ये टक्कर है टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का नाम दर्ज है जिन्होंने अब तक टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा 1292 रन बनाए हैं। अब इस कड़ी में दूसरे नंबर पर हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।

संबंधित खबरें
End Of Feed