IND vs PAK: भारत के खिलाफ उतरने से पहले शाहीन अफरीदी ने बता डाला अपना प्लान

IND vs PAK, Shaheen Shah Afridi statement: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपना प्लान बता डाला है। उन्होंने अपने एक बयान में बताया है कि वो ओपनर्स व मध्यक्रम के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करने वाले हैं।

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023
  • भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
  • शाहीन शाह अफरीदी ने बताया अपना प्लान

IND (India) vs PAK (Pakistan) Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले को लेकर फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है और शनिवार (2 सितंबर) को जब ये दोनों टीमें श्रीलंका के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो दुनिया की नजरें इन पर टिक जाएंगी। ऐसे दबाव भरे मुकाबले से पहले शब्दों के जरिए 'माइंड गेम' खेलने की रणनीति भी क्रिकेट में पुरानी रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक बयान दिया है।

'स्टार स्पोर्ट्स' से बातचीत में शाहीन अफरीदी ने अपना प्लान बताते हुए शुरुआत में तो यही कहा कि उनका प्लान साधारण सा है और हर ओपनर इससे वाकिफ है, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने काफी कुछ बता दिया। उनके निशाने पर भारतीय ओपनर्स जरूर रहेंगे, ऐसे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा।

अफरीदी ने कहा, "मेरी नजर में मेरा गेम प्लान साधारण है, हर ओपनर को मेरा गेम प्लान पता है। लक्ष्य हमेशा की तरह यही है कि ओपनर्स को जल्दी आउट करके बैटिंग टीम पर दबाव बनाया जा सके। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जब आते हैं तो उनको नई गेंद के खिलाफ खेलने की आदत नहीं होती, जितना कि ओपनर को होती है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर नई गेंद का सामना करने का दबाव रहेगा।"

End Of Feed