IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले होगा जश्न, अरिजीत से लेकर महादेवन तक कई सिंगर्स करेंगे परफॉर्म

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट फैंस का मजा डबल होने वाला है।

India pak Match

India pak Match

तस्वीर साभार : IANS

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सिंगर अरिजीत सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे, जिससे क्रिकेट फैंस का मजा डबल होने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के महा-मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम होगा और अब इस खबर पर बीसीसीआई ने मोहर भी लगा दी है।

Bangladesh vs New Zealand LIVE: चेन्नई में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत, कौन पड़ेगा भारी

शंकर महादेवन और सुखविंदर रहेंगे

इस कार्यक्रम में संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकार शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह का भी नाम शामिल है। बॉलीवुड, राजनीति और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियों की लंबी लिस्ट भी इस हाई-प्रोफाइल विश्व कप मुकाबले की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

भारत और पाकिस्तान ने दोनों मैच जीते

मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है। जहां भारत ने अलग-अलग मैदानों पर अपना कौशल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की, वहीं पाकिस्तान नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ विजयी हुआ। एकदिवसीय विश्व कप मैचों में भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सभी सात मुकाबले जीतकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा है और शनिवार के मैच में भी इसे कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited